YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye | बिना इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कैसे कमाए ?

 Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye | बिना इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कैसे कमाए ?

Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye | बिना इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कैसे कमाए ?


 Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye:

हमारे जीवन के लिए जितना जरुरी है हवा उतना ही जीवन को सही से चलाने के लिए जरुरी है पैसा।  पैसा हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। और शायद कहना गलत नहीं है की पैसा ही जीवन है। पैसा आपके पास हो तो आप एक आराम से भरी जिंदगी जी सकते है। पर पैसे कमाने इतना आसान नहीं है जितना की कहना बहुत साडी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  आप बिज़नेस मैन हो या एम्प्लोयी पैसा कामना है तो खटना पड़ेगा। तब जाकर कहीं पैसे का दर्शन हो पाएगा। 

दोस्तों एक नौकरी करने वाल बंदा हमेशा नौकर ही रह जाएगा और कभी ओनर नहीं बन सकता तो मैं अपने सभी दोस्तों और पाठको से कहता हूँ की आप जीवन में कम से कम एक बार बिज़नेस करने का सोचो क्या पता कब क़िस्मत बदल जाए। 

पर बिज़नेस के लिए बहुत सारे पैसे चाहिए बहुत से लोग ऐसा भी सोचते होंगे। ये बात सच है वो पैसे वाले धंधे है बड़ी बड़ी इंडस्ट्रीज लगाना, प्लांट बैठाना, शो रूम खोलना ये सब उनके लिए है जिनके पास बहुत बड़ी मात्रा में धन रखा हुआ है। 

पर मैं अपने पाठको को पैसा कमाने के कुछ ट्रिक सिखाऊंगा।  पैसा कमाने के लिए थोड़ी सी हुन्नर और आपका थोड़ा सा लक चाहिए होता है। आज के दौर में बिना इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कैसे कमाए जाते है मैं आपको बताऊंगा। 

कुछ बिज़नेस ऐसे है जो ऑनलाइन है उनके विषय में पहले बताता हूँ जो बहुत आसान है आपको बस थोड़ी सी मेहनत और थोड़ा सा काम सीखना पड़ेगा वो भी ऑनलाइन ही हो जाएगा। 

1. YouTube Channel बना कर पैसे कामाना 

दोस्तों आपके पास कोई टैलेंट है या कोई कंटेंट तो फिर आप अपना यूट्यूब चैनल जरूर बनाए। आप अपने यूट्यूब  में शॉर्ट्स बनाना, अच्छी  चीज़ो को रिकॉर्ड करके थोड़ी सी एडिटिंग के साथ डालना एक बहुत अच्छा आईडिया है पैसे कमाने का। आप बस आपके नार्मल रिचार्ज में ही ये सब कर सकते हो। आपको बस थोड़ा धैय रखना होगा। 

आज कल लोग यूट्यूब पर गेमिंग के वीडियोस बहुत पसंद करते हैं।  और बहुत भरी मात्रा में यहाँ से यूट्यूब को ट्रैफिक मिलता है। आपको बस अपने फ़ोन से अपने गेम को रिकॉर्ड करना है और उसे थोड़ी सी एडिटिंग के बाद अपलोड कर देना है।

ऑनलाइन टूशन पढ़ना या कुकिंग के विषय में बताना एक अच्छा रास्ता है अपने वीवर्स का दिल जितने का। आपको बस एक अच्छा सा टुटोरिअल बना कर अपलोड कर देना है।  बहुत से ऐसे यूटूबेर है जिनकी कमाई महीने की लाखों में है। 


2. Blogging से पैसे कमाए

आपके पास स्मार्ट फ़ोन है आप थोड़ा बहुत लिखना जानते है तो ये काम आपके लिए है बस आपको अपने फ़ोन का सही इस्तेमाल करना होगा।  दोस्तों मैं आपको बिना इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कैसे कमाए ? बता रहा हूँ तो आपके  पॉकेट से एक रुपया भी खर्च नहीं होने दूंगा। 

दोस्तों गूगल आपको फ्री में ब्लॉग करने के लिए ऑफर करता है वह पर आपको गूगल के ब्लॉगर के वेबसाइट पर जाकर sign इन करना है एक अच्छा सा वेबसाइट का नाम देना है और लिखना है।  अब आप लोग सोच रहे होंगे की ब्लॉग करने के लिए स्किल की जरुरत होगी तो ये बात सही है। आप मेरे ब्लॉग पेज पर ब्लॉग्गिंग कैसे करें? और इसके क्या फायदे है आप पढ़ सकते है वो भी फ्री में।  

 SEO की जानकारी के लिए बहुत साडी यूट्यूब चैनल है जो ये सब जानकारी प्रोवाइड करती है। आप वह जाकर देख सकते हो।  आपके जानकारी के लिए बता दूँ ब्लोगेर को Adsense से approve  करना पड़ता है इसके लिए एक या दो महीने लग सकते है। आपको बस डेली एक पोस्ट बिना स्वार्थ के डालते रहना होगा तभी आप ब्लॉगिंग से कमा पाइएगा।

3. Freelancing से पैसा कमाए 

Freelancing आज के समय में बहुत पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा विकल्प है। आपके पास थोड़ी हुनर की जरुरत है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से ही अच्छा पैसा कमा सकते हो। हर किसी के पास ऐसा यूनिक हुनर होता है आप भी अपने में खोजें और उसे काम में लगा कर पैसे कमाए उसी में से एक है Freelancing 

सबसे पहले जानते है Freelancing है क्या ?
मान लीजिए की आप आप एक ब्लॉगर हो आप ब्लॉग लिखते हो और आपको अपने ब्लॉग के विषय में पूरी जानकारी है। लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे ये करना नहीं आता है आप उनके लिए उनका ब्लॉग चला कर देते हो उनके पेज को मेंटेन करते हो तो आप कुछ इसके बदले में रूपये चार्ज करते हो।  यही काम एक Freelancer करता है। 

Freelancing के बहुत सारे तरीके है जो मैं आपको बता दूंगा ताकी आपको परेशानी न हो। आप फेसबुक ओपन करना , थंबनेल बनाना, इमेज एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे बहुत सारे काम है। जहाँ से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
 
Freelancing करने की लिस्ट :
  • WEBSITE DESIGN
  • INSTAGRAM
  • FACEBOOK
  • GMAIL
  • ONLINE FORM FILLUP
  • ARTCLE WRITING
  • BLOGGING
  • WEBSITE CHEAKER
  • YOU TUBE
  • THUMNAIL CREATER
  • VOICE OVER ARTIST
  • CARTOON MAKER
  • 3D ANIMATION
  • VFX WORKS
  • IRCTC BOOKING
  • DATA ENTRY
  • KINDLE BOOK WRITNG
  •  ANIMATION
  • WEBSITE DESIGN
  • LOGO MAKING
  • SEO (OFF-PAGE/ON-PAGE)
और भी बहुत सारे ऐसे काम है इन्हे आप कर सकते हो। आपको इनमे से कुछ भी नॉलेज हैआप एक सक्सेस्फुल इंसान बन सकते हो  आप जिस भी टॉपिक पे काम करे पहले उस विषय में अच्छे से जान लें। 

4. TUTION पढ़ा कर कमाना:

आप अगर बहुत अच्छे स्टूडेंट रहे हो तो बेशक आपको टूशन पढ़ाना चाहिए। यह पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका मैं मानता हूँ इज्जत भी पैसे भी। साथ भी आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हो आपको बस अपने सब्जेक्ट में काबिल होना होगा। 


आज कल लोग ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन टूशन भी पढ़ाते है इससे उनकी अच्छी खासी इनकम हो जाती है।  ऐसे बहुत सारे साइट है जो आपको पढ़ाने के लिए ऑफर करते है और बहुत मोती रकम देते है पढ़ाने के लिए। BYJU'S, EDU.COM GURU जैसे बहुत सारे साइट है। 

 अगर आपके पास ऑनलाइन पढ़ाने के लिए साधन उपलब्ध नहीं है तो आप बच्चो के घर जाकर भी पढ़ा सकते है। आपको बस अपने पढाने के तरीका को चेंज करना होगा ताकि आप भी ऑनलाइन पढा सकें।  खान सर, ओझा सर जैसे , DRISTI IAS COCHING को तो आप जानतें ही होंगे। 


5. E-BOOK लिख कर पैसे कमाए:

 E-BOOK लिख कर भी बिना इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कमा सकते हो आप। यह एक बहुत अच्छा साधन है।  E-BOOK का अर्थ है ELECTRONIC BOOK .इसे आपको कहीं कैर्री करने की जरुरत नहीं होती है।  इस आप अपने मोबाइल में भी पढ़ सकते है। 

नार्मल बुक सिर्फ टेक्स्ट और इमेजेज से भरा होता है पर  E-BOOK टेक्स्ट , इमेजेज, गिफ्स, एनीमेशन, ऑडियो से भरा पड़ा रहता है। ये पीडीऍफ़, पीपीटी, इ पब  जैसी फॉर्मेट में मिलती है।  आप इन किताबो को अमेज़न में देख सकते हो।  

इ बुक किसी भी डिवाइस में लिखा जा सकता है आपको लैपटॉप या तब्ब की जरुरत नहीं है आपको बस एक मोबाइल की जरुरत होगी। आप अपने बुक को लिख कर अमेज़न में फ्लिपकार्ट में भी सेल कर सकते हो। 


 

टिप्पणियाँ