- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Small Scale Business: सुबह के 4 घंटे में 30000 रूपये महीने की कमाई इन्वस्टमेंट मात्र 15000 रूपये
कितना करना है इन्वेस्टमेंट :
हर कोई आज कम से कम इन्वेस्टमेंट में अच्छे बिज़नेस आईडिया खोज रहे है। आज हम उसी से सम्बंधित विषय में बात करेंगे। अगर आपके पास एक साइकिल है या आपके पास कहीं भी छोटी सी जगह तो आप भी सुबह में सिर्फ 4 घंटे काम करके 30,000 रूपये तक कमा सकते हो। और इन्वेस्ट मात्र 15000 रूपये इतनी कम लागत में आप एक अच्छा खासा लाभ कमा लेंगे।
पहचान भी दिलवाता है :
जी हाँ हम बात कर रहे है फूल बेचने का , न केवल अच्छा लाभ देता है बल्कि आपको एक पहचान भी देता है। शहरों में ज्यादातर लोगों के पास समय नहीं होता है ऐसे में अगर कोई घर पे ही फूल दे जाए तो कितना अच्छा होगा। बहुत सरे लोग सरको के किनारे फूल बेचते नज़र आ जाएंगे। आपको यकीं नहीं होगा की फूल बेच आकर भी इतने रूपये कमाए जा सकते है। आपको बस होम डिलीवरी करनी है। आप अपने पास के बस 100 घरों को चुनना है जहाँ आप रोजाना फूल दे जा सकें।
शहरों में एक फूल आदमी कमसे कम 10 रूपये का ही लेता है। और लागत बस 5 रूपये यानी 500 रूपये रोज़ और महीने 15000 रूपये हुए।
विश्वास के अन्य लाभ :
ख़ास बात आपको बता दे कि जब आप अच्छे फूलों की डेलिवरी करने लगते है तो लोगों का आप पर विस्वास भी हो जाता है। आस पास के लोग भी पहचानने लगते है। पूजा पर्व के दिन या साप्ताहिक उपवास के मौके पे हर किसी को ज्यादा ही फूल लगता है। आज कल लोग बर्थ डे , शादी , डेकोरेशन के भी फूल ले जाते है। विस्वास पत्र होने के कारन आपको ये आर्डर जरूर मिलेगा। क्योकि आप रोजाना डेलिवरी दे जाते हो।
आप विशेष कामों के लिए अपना विजिटिंग कार्ड बनवा लें ताकि आप दूसरे लोगों तक भी अपनी पहचान बना सको। सभी आपको फ्लोरिस्ट के नाम से जानने लगेंगे और आपको रिलायंस डेरी जैसे आपको भी एक पहचान मिल जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें