- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
2022 में ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए जानिए हिंदी में
2022 में ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए:
आज हर किसी को पैसे की जरुरत है। समय के साथ साथ पैसे कमाने की भी जरुरत पड़ती है। मगर आज कल हमारे देश में इतनी आसानी से नौकरी मिलना बहुत कठिन हो गया है और मन चाहा सैलरी तो बहुत बात है। आपमें से बहुत से लोग कम्पटीशन की भी तैयारी करते होंगे पर क्या आप कह सकते है की आप 100 % सफल ही होंगे। शायद यही कारण है की आज इंटरनेट पर लोग गूगल या Blogging se paisa kaise kamaye को सर्च कर रहे है।
आज कल लोग गूगल से पैसा कैसे कमाए को लेकर अनेको पोस्ट मिलती होंगी परन्तु वास्तव में ये लोगो को भ्रमित करने वाली पोस्ट ही मिलती होंगी। बहुत कम लोगों को ही सही जानकारी उपलब्ध होती होंगी। आइए आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से ब्लोगिंग से पैसे कमाने के कुछ विशेष तरीकों के बारे में बताते है।
आप अगर सच में ब्लॉग्गिंग के जरिए पैसा कमाना चाहते है तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। इसलिए पाठकों से निवेदन है की आर्टिकल को पूरा पढ़ें। ताकि आप अपने काम में सफल हो सकें और एक भी जानकारी मिस न हो पाए। बिना किसी देरी के हम आपको ब्लोग्गिंग से पैसे कमाने के बिलकुल सही जानकारी को प्रस्तुत करते है।
ब्लॉगिंग क्या है ?
आप जो कुछ भी आर्टिकल के माध्यम से पढ़ते है उसे ब्लॉग्गिंग कहते है। आपके लिए हम रोज़ नए नए आर्टिकल को लिखना और वेबसाइट पे पब्लिश करना ही ब्लॉग्गिंग है। आप अभी मेरा ब्लॉग ही पढ़ रहे हैं। यह लोगों के मन में उठ रहे प्रश्नो का समाधान है। ब्लॉग्गिंग करने के भिन्न तरीके है आप गूगल के ब्लॉग स्पॉट या पैसे खर्च करके आप वर्ड प्रेस भी उसे कर सकते है।
आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट बनानी जरुरी है। और गूगल का ब्लॉगर फ्री है। आप अपने ब्लॉग पर लिख कर पैसे कमा सकते हो। आशा करता हूँ आप ब्लॉग्गिंग क्या है ? समझ गए होंगे।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने लिए क्या क्या जरूरतें हैं ?
ब्लॉग्गिंग आसान है परन्तु उसको करने के लिए कुछ जरूरतें है जो आपको जानना बेहद जरुरी है। तकिआप सही तरीके से ब्लॉगिंग कर सकें। इसके लिए उन चीज़ो के बारे में पहले ही जान लेना जरूर है। तो आइए जानतें हैं कि
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने लिए क्या क्या जरूरतें हैं ?
- सबसे पहले ब्लॉगिंग करने के लिए एक वेबसाइट की जरुरत है। आप चाहे तो गूगल का फ्री ब्लॉगर भी यूज़ कर सकते है या फिर पैसे खर्च करके वर्ड प्रेस पर अपनी साइट बना सकते है और डिज़ाइन कर सकते हैं।
- ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास कोई टॉपिक भी होनी चाहिए जिसमे आप कम्फर्टेबल हो।
- ब्लॉगिंग के लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- आप चाहे तो मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हो पर कंप्यूटर रहने से ये और भी आसान होगा।
- आपको चाहिए की ब्लॉगिंग करते वक़्त बहुत सारा धैर्य क्युकी एडसेंस क्लियर होने तक आपको पैसे नहीं मिलेंगे आपको बहुत म्हणत करनी पड़ेगी।
- आपको कम से एक से दो टॉपिक रोज़ लिखना होगा।
ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के बहुत से रास्ते है। पर सबसे पहले आपको अच्छे टॉपिक के साथ एक ब्लॉगिंग शुरू करना होगा आपकी ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक लाने में सफल होंगे आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकोगे।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के कोई लिमिट नहीं है अतः आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। आप बस अपको क्वालिटी कंटेंट पर ध्यान देना है।
1. Google Adsense के माध्यम से पैसा कमाए
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने में सबसे पहला नाम Google Adsense का है। गूगल का ही एक हिस्स्सा जो आपके ब्लॉग पर एड लगा कर पैसा कमाने का मौका देता है। इसे बस आपको गूगल एडसेंस को approve पड़ेगा। जब आपका १५ या २० अच्छे ब्लॉग लिख कर कम्पलीट हो जाए तो आपको पेज को Monitised के लिए अप्लाई करना चाहिए।
सबसे अच्छा तरीका ये है की जब आपके विज़िटर्स रोज़ाना 100 से ऊपर हों। इससे Google को अप्रूवल देने में आसानी होती है।
Google Adsense में अकाउंट क्रिएट करने का तरीका
सबसे पहले आप गूगल एडसेंस के पेज पर चले जाएं और होम पेज को ओपन करें
वहां जाने के बाद आपको signup करने को कहा जाएगा आप signup कर लें और एडसेंस में अपना अकाउंट क्रिएट कर लें।
आपको अप्रूवल मिलने के बाद आपको एडसेंस का डैश बोर्ड भी दिखेगा। आप उस डैश बोर्ड पर जाकर गूगल एडसेंस को अपने वेबसाइट से मॉनीटाईज़ करने के लिए एक यूनिक कोड दिया जाएगा। उस कोड को आप कॉपी करके उस कोड को अपने वेबसाइट के थीम में जाकर उसके हैडर में पोस्ट कर दें। ऐसा आपके वेबसाइट पर ads दिखने लगेगा।
2. EZOIC के इस्तेमाल से पैसा कमाए || Blogging se paise kaise kamae
EZOIC भी गूगल एड का अल्टरनेटिव एड नेटवर्क है। यहाँ पर आपको बहुत सरे प्लस पॉइंट मिलते है। पहला प्लस पॉइंट आपके लिए है की आप अपने हिंदी वेसीते को MONITISED करवा सकते हो। आप अन्य RIGIONAL लैंग्वेज भी चूज कर सकते हो।
यह बड़े बड़े कोम्पनिओ द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसलिए आप इसपर पूरा भरोशा कर सकते हो। आपका गूगल एडसेन्स अप्रूवल है तो आपको इसका अप्प्रोवल तुरंत ही मिल जाएगा। इससे आप गूगल के एडसेंस से दुगुना तिगुना कमा सकते हो। इस पर अप्रूवल के लिए आपके पास 10000 से ज्यादा मंथली विसिटोर्स होने चाहिए।
3. MEDIA.NET के माध्यम से पैसा कमाए || Blogging se paise kaise kamae
गूगल एडसेंस की तरह यह भी एक एड नेटवर्क है। यह गूगल ऐडसेंस का ही एक विकल्प है। कभी कभी किन्ही करने से एडसेन्स डिसेबल हो जाता है। या फिर दूसरे शब्दों में हमारा एक बन कर दिया जाता है। पैसे कमाने के क्षेत्र में एक अलटरनेट विलाप होना चाहिए।
ऐसी परिस्थिति में DESIDE NETWORK कंपनी का इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट को दुबारा इस्तेमाल कर सकते है। मगर यह कंपनी सिर्फ इंग्लिश ब्लॉग को ही मौका देती है। रीजनल लैंग्वेज को अप्रूवल करने का कोई विकल्प नहीं है। अगर आप इंग्लिश ब्लॉग चलते है तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है
4. AFFILIATE MARKETING करके पैसा कमाए
आज कल हर किसी को एफ्लीएट मार्केटिंग के विषय में थोड़ी बहुत तो जान कारी तो जरूर ही होती है। अब तो काफी सरे एड्स भी चलने लगे है। आपके वेबसाइट पर अगर अच्छे ट्रैफिक आते हो तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू भी कमा सकते हो।
आजकल तो बहुत साडी कम्पनियाँ जैसे अमेज़न, मिंत्रा, मीशो, फ्लिपकार्ट एफ्लीएट मार्केटिंग करने का मौका देती है। इसमें आपको अच्छे खासे कमिशन मिल जाता है जो कपड़ो पर 10 से 20 % और ऐप्प, सॉफ्टवेयर पर 50 से भी जयदा कमीशन मिलता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें