- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ायें | HOW TO INCREASE ORGANIC TRAFFIC IN HINDI 2022
Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ायें:
यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो अपने ब्लॉग पर नए है और अपना ट्रैफिक नहीं बढ़ा पा रहे है। इसलिए जानकारी पूरी पढ़े यह आर्टिकल 100% आपके काम आने वाली है।
एक ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का पहला रूल है की आपको SEO अच्छा से करना आना चाहिए। इसके बिना आपका ब्लॉग कुछ भी नहीं है आप चाहे कितनी भी मेहनत लो। SEO करना एक ब्लॉगर के लिए सबसे बेस्ट तरीका है ब्लॉग पर Organic Traffic लाने का। आइए चलते है जानते है Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ाते है ?
Organic Traffic क्या है ?
सर्च इंजन(GOOGLE) पर किए गए सर्च पर SERP (SEARCH ENGINE RESULT PAGE) कुछ रिजल्ट शो करता है। उस सर्च के माध्यम से अगर कोई आपके ब्लॉग पर आता है तो आपको ORGANIC TRAFFIC मिल जाता है। रिजल्ट पेज के पहले 10 ब्लॉग में आने के लिए हमें अपने ब्लॉग पर SEO करना पड़ता है।
हम आपको 12 ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे आपको आर्गेनिक ट्रैफिक 100% मिलेगा।
2022 में गूगल ने नए गाइड लाइन्स जारी किए है जिससे SEO करने के तकनीक में कुछ परिवर्तन आया है। बिना देर किए अपना आर्टिकल शुरू करते है।
HOW TO INCRESE ORGANIC TRAFFIC IN HINDI 2022
1. अपने कॉम्पिटिटर का सबसे बेहतरीन परफॉर्म कर रहे पेज को ढूंढे:
आप जितना अपने कॉम्पिटिटर के SEO तकनीक के विषय में जानेंगे आपका साइट उतना ही बेहतर परफॉर्म करेगा।
जब आप अपने कॉम्पिटिटर के साइट को पहचानते है और उसे एनालिसिस करते है तो आप समझ पाते है की आपको कौन सा काम कब और कैसे करना चाहिए। आप उनके इनसाइट को चेक करते है।
आपको अपने कॉम्पिटिटर का सबसे अच्छा रैंक कर रहे पेज को खोजना चाहिए। और यह भी जानना चाहिए की उसमे ट्रैफिक कहाँ से आ रही है। आप अपने कॉम्पिटिटर के हर एक पेज को अच्छे से निरिक्षण करें।
आपको आपको अपने कॉम्पिटिटर में रिसर्च करते वक़्त कुछ पॉइंट को भी ध्यान में रखना चाहिए जैसे
- कंटेंट का विषय
- लिंक में दिए गैप को
- वो कौन सी चीज़ है जो आपके पेज को बेहतर बना सकती है।
2. अपने कॉम्पिटिटर का KEYWORD का एनालिसिस करके अपने आर्टिकल जो बेहतर बनाए
अपने नए कंटेंट को लिखने के लिए सबसे पहले स्ट्रेटेजी बनाना चाहिए।अपने कॉम्पिटिटर के KEYWORD का एनालिसिस जरूर करना चाहिए। इन सब के बाद जब आपको अपना खुद का कंटेंट लिखना चाहिए। आपके कंटेंट में लिखने का उद्देश्य होना चाहिए। तभी आप एक अच्छा ब्लॉग लिख सकते है।
आप अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए गूगल के KEYWORD PLANNER का प्रयोग कर सकते है। GOOGLE AUTO SUGGEST , SERPSTAT, AHREFS, SEMRRUSH का प्रयोग करके आप अपने कॉम्पिटिटर का रैंक कर रहे KEYWORD का ANALYSIS बहुत ही आसानी से कर सकते है।
3. बैकलिंक बना कर अपने साइट का आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाना
एक वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक लाने के लिए बैकलिंक बना सबसे जरुरी हिस्सा होता है। इससे आप अपने यूजर को अच्छा एक्सपेरिंस दे सकते हो साथ ही आप अपने साइट के ट्रैफिक को भी बढ़ा सकते हो। पर ध्यान रखने वाली बात यह है की यह बैक लिंक आपके साइट पर दिए गए लिंक के साथ महत्व रखता हो अन्यथा यह एक लौ क्वालिटी लिंक के रूप में गिना जाएगा। और गूगल अल्गोरिथम में इसके सर्च वैल्यू काम होने के कारन आपके साइट का ट्रैफिक भी कम हो सकता है।
आपको अपने साइट का भी इंटरनल लिंक बनाना चाहिए जिससे आपका कोई पेज रैंक कर रहा हो तो वह पर दिए गए लिंक के थ्रू आपके दूसरे पेज का भी रैंक बढे।
4. अपने यूजर के जरूरतों को पहचाने जिनके लिए आप ब्लॉग लिख रहे हो
आपने अक्सर देखा होगा की जब भी आप गूगल पे कुछ सर्च करते है तो पेज के निचे लिखा होता है "PEOPLE ALSO ASK" . यह ऐसा इसलिए होता है क्युकी लोगो ने गूगल से ऐसा भी कुछ पहले भी पूछा होता आपके टॉपिक से रिलेटेड।आप इन प्रश्नो का एनालाइज करके भी आप अपने ब्लॉग को बेहतर बना सकते हो जरुरत बस इतना होती है की आपको इन प्रश्नो को चुनना है और अपने ब्लॉग के माध्यम से इन प्रश्नो का उत्तर देना है इससे गूगल पे जब बी कोई सर्च करेगा तो आपक ब्लॉग पहले पेज में शो करेगा।
इससे हम समझ पाते है की Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ा सकते है।
5. नियमित रूप से ब्लॉग देते रहना
SEO की सहायता से तो आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक तो बढ़ते ही हो साथ ही नियमित रूप से ब्लॉग डालना भी आपके साइट के ट्रैफिक को बढ़ता है। रोज़ ब्लॉग पोस्ट डालने से आप गूगल का ट्रस्ट बना लेते हो जिससे गूगल आपको ओर्गानिक ट्रैफिक भेजने लगता है। इसकी सहायता से भी आप अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हो और अपने Blog पर Organic Traffic बढ़ा सकते हो। पर ध्यान रहे की आपका कंटेंट किसी गलत विषय में न हो वरना गूगल आपको स्पैम करार दे सकता है।
6. हमेशा लॉन्ग टेल की वर्ड पे ध्यान दें
लॉन्ग टेल की वर्ड की मदद से भी आप अपने Blog पर Organic Traffic बढ़ा सकते हो आइए जानते है कैसे ?
आपने ध्यान दिया होगा जब भी आप गूगल सर्च इंजन पर कोई की वर्ड सर्च करते हो तो आपके लिखने से पहले ही गूगल आपको कुछ की वर्ड सजेस्ट करने लगता है। अगर आपने भी अपने ब्लॉग पर गूगल द्वारा दिखाए गए KEY WORD पर फोकस किआ है तो आपका ब्लॉग भी उस सजेसन के कारन रैंक कर जाएगा।
इस तकनीक को GOOGLE AUTO SUGGESTION कहते है।
7. META DESCRIPTION सही से प्रयोग करना
एक अच्छा ब्लॉग लिखने के साथ साथ आपको अपनी ब्लॉग के META DESCRIPTION पर भी विशेष ध्यान देना होगा। यह किसी भी ब्लॉग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। ब्लॉग के खुलने से पहले लोग इसी को सबसे पहले पढ़ते है इसलिए आपको एक आकर्षक META DESCRIPTION लिखना बहुत जरुरी है जिससे यूजर को लगे की आपका ब्लॉग पढ़ना उसके लिए क्यों जरूरी है।
अगर आप वर्ड प्रेस यूजर है तो आप YOAST या फिर RANK MATH जैसे प्लग इन की सहायता ले सकते है। यह आपके META DESCRIPTION को अच्छा बनाने में आपकी मदद करेगा। आपको अपने ब्लॉग के कीवर्ड को अपने META DESCRIPTION में जरूर शामिल करना चाहिए।
8. अन्य SOCIAL MEDIA प्लेटफार्म पर जाकर लोगों से कनेक्ट करें
आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने पेज को कनेक्ट कर सकते है। गूगल आपके सोशल मीडिया एक्टिविटी को अपने अल्गोरिथम में सेट रखता है और उसी अनुसार BEHAVE करता है। आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमेंट केजरिये भी अपने ब्लॉग पर Organic Traffic ला सकते हो।
आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावे कुछ सोशल फोरम भी है जहा पर लोग अपने क्वेसटीन पूछते वह आप अपने ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड आंसर देकर भी हूजे मात्रा में Organic Traffic ला सकते हो। सोशल मीडिया फोरम जैसे QUORA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें