YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube India
YT20 Short :
क्रिकेट का सीजन आ रहा है और यूट्यूब कोई न्यू ट्रेंड नहीं लाए ऐसा हो नहीं सकता। यूट्यूब अपने यूजर को कभी निरास नहीं करता है दें Youtube आपके शॉर्ट्स को कर रहा है फीचर अपने नए हैशटैग #YT20 यूट्यूब इंडिया में। इसमें आप क्रिकेट के कमेंट्री पर अपना वीडियो बना सकेंगे। और यूट्यूब आपको वीडियो को फीचर भी करेगा।
इस क्रिकेट सीजन में आप हर दिन नए नए अपने दैनिक गतिविधिओ के साथ कमेंट्री को जोर नए शॉर्ट्स का निर्माण कर सकते हैं। आप चाहे तो आप अपने मनचाहे भाषा जैसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, उर्दू, या पंजाबी में भी अपने शॉर्ट्स बना सकते हैं। और साथ ही क्रिकेट के इस महा सेलिब्रेशन में जुड़ने का मौका पा सकते है।
यूट्यूब अपने यूज़र्स नीरस नहीं करता है। यूट्यूब आय दिन कुछ न कुछ अपडेट नहीं तो कोई ट्रैंड लता रहा रहा है। कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब अपने नए अपडेट Youtube Handle को लांच किया है। चैनल के नाम का हैंडल क्रिएट मौका दे रहा है। ताकि आपके यूज़र्स को आपसे रिलेटेड वीडियो को ढूंढने में कोई दिक्कत न हो।
आइए जानते है की कैसे बना सकते है YT20 Short
बहुत ही आसान है YT20 Short बनाना, यूट्यूब ने इसके टुटोरिअल दे रखे है जिससे आपको आसानी हो। और आप मज़ेदार वीडियोस बना सकें। YT20 Short बनाने की तरके को 4 आसान भागो में बाँट दिया गया है। हम आपको चारो भागों के बारे में बताएंगे।
स्टेप नं 1: आपको सबसे पहले अपने जहाँ ये मेल स्टोर है। उसे ओपन करने के बाद YouTube ऐप पर YT20 पेज पर उतरने के लिए ऊपर दिए गए वॉच एंड क्रिएट बटन पर क्लिक करें।
स्टैप नं . 2 : सबसे पहले आपको अपने पसंद की कमेंट्री चुन लेनी हैं लेनी है। उसके बाद YouTube ऐप पर #YT20 पेज पर उतरने के लिए ऊपर दिए गए वॉच एंड क्रिएट बटन पर क्लिक करें।
स्टैप नं . 3 : अब आपको साउंड को ऑन कर लेना है। फिर इस साउंड का उपयोग करें बटन टैप करे और अपना सारा shot सेट करें। सारा कमेंट्री ऑडियो के साथ या फिर आप उसके छोटे से क्लिप को भी यूज़ कर सकते है। और अपने वीडियो को बाकी हिस्सों से अलग दिखाने के लिए कुछ नया एडिट करे।
स्टैप नं . 4 : फिर इसके बाद आपको अपना वीडियो अपलोड करें। इसमें टाइटल और डिस्क्रिप्शन जरूर दें।
साथ ही #YT20 और #Shorts का उपयोग उपयोग करना न भूलें।
यूट्यूब के आयदिन इस तरह के चैलेंजेस आते रहते है। और यूट्यूब आपकी वीडियो को खुद ही प्रमोट करती है। बस जरुरत है आपको सही टाइटल और डिस्क्रिप्शन चुनने का ताकि यूट्यूब आपकी वीडियो को समझ सके। इससे यूट्यूब को समझने में आसानी होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें