- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Business Idea In Hindi 2022: 5000 रूपये लगा कर करे लाखों की खेती हर महीने
![]() |
BUSINESS TIPS BY PRAMOD |
Business Idea In Hindi:
हम सभी चाहते है की कम निवेश में अच्छे खासे पैसे कमा सके ताकि Loss की सीमा कम हो। पर हम खोजते रह जाते है और हमें नहीं मिलता है। पर आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आए है जिसमे आपका Loss तो नहीं पर लाभ लाखों तक हो सकता है। आज तक इस बिज़नेस को करने वाला Loss नहीं खाया क्युकी सरकार खुद इस बिज़नेस को करना सिखाती है।
तो आइए हम सब जानते है की वो कौन सा बिज़नेस है जिसके वजह से हम सब यहाँ है। यकीं मानिए यह बिज़नेस आपके लिए लाइफ चेन्जर साबित हो सकता है। बस बने रहिए हमारे साथ और आपसे निवेदन है की लेख को पूरा पढ़िएगा तभी आपको पूरी जानकारी मिलेगी। आगे भी हम इसकी अपडेट देते रहेंगे।
MUSHROOM FARMING BUSINESS IDEA IN HINDI:
![]() |
BUSINESS TIPS BY PRAMOD |
हम सभी बात कर रहे है 5000 रूपये में बिज़नेस करने की तो मशरुम की खेती करना एक सर्वोत्तम उपाय है। क्युकी हर बिज़नेस बहुत बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट मांगता है। और इतनी बड़ी पूंजी लगा कर रिस्क लेना बहुत बड़ी बात है। अगर आपके पास बहुत साडी पूंजी है तो उसके लिए अलग अलग बिज़नेस है पर बात कर रहे है 5000 रूपये की तो मशरुम उगना एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है।
MUSHROOM FARMING BUSINESS बहुत ही मुनाफे वाला बिज़नेस है। इसमें आप अपने कुल लागत का 10 गुना से भी ज्यादा उठा सकते हैं। मतलब यह है की 5000 से लाखो तक का सफर बस महीनो में पूरा हो सकता है। पिछले कुछ सालों में मशरुम की काफी डिमांड बढ़ गई है।
मशरुम की खेती कैसे करें :
आपको बता दे आपकी मशरुम की बिज़नेस के लिए आप अकेले नहीं होंगे आपको AGRICULTURE UNIVERSITY और AGRICULTURE RESEARCH CENTER भी आपकी मदद करेगी आपको उचित जानकारी देने में। आपको इस ट्रेनिंग सेण्टर में न केवल मशरुम कैसे उगाया जाता है बल्कि इसके बिक्री के बारे में भी जानकारी देगी। ताकि आप अपने माल को आसानी से बेच सकें।
कितनी जगह चाहिए खेती के लिए
मशरुम की खेती के लिए आपको मात्रा 30 से 40 गज की प्लाट में बने कमरे की जरुरत होगी। जिसमे कम्पोस्ट यानि मशरुम उगने वाली मिट्टी और बीज का अच्छा मिश्रण रखना होगा। तो आप समझ गए होंगे की आपको इस बिज़नेस के लिए बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता नहीं है।
अगर आप भी इस प्रॉफिटेबल बिज़नेस को करना चाहते है तो आप जरूर जकर सकते है साथ ही आपको इसको उगने के लिए कम्पोस्ट आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
मशरुम उगने के लिए अँधेरे वाली जगह चाहिए होती है ताकी इसमें नमी बनी रहे। और इसको उगने में मात्रा 20 से 25 दिन मात्रा लगते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें