YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

Ghar Se Business Kaise Kare || Ghar Se Business in Hindi

 Ghar Se Business Kaise Kare || Ghar Se Business in Hindi

Ghar Se Business Kaise Kare: घर से बिज़नेस कैसे करे 

आज के समय में हर कोई चाहता है की घर बैठे ही बिज़नेस शुरू कर लिया जाए। ताकि कुछ न कुछ इनकम आते रहे। और यही बिज़नेस को अगर और आगे ले के जाया तो कहना ही क्या ? बिज़नेस करने के लिए आने वाली समस्याओं से एक है की पूंजी। लोगो के पास पूंजी कम होती है और बिज़नेस भी शुरू करना होता है। इसके लिए लिए हम गूगल भी करते है और भिन्न भिन्न आइडियाज के विषय में भी देखते है। 

आपको हम बता दें की घर बैठे भी अगर अच्छे से काम किया जाए तो 20 से 50 हज़ार तक आसानी से कमाया जा सकता है। साथ ही आज के इस लेख में आपको हम बताएंगे की कैसे कम लागत में लगभग 15 से 30 हज़ार तक लगाकर भी आप बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

हम आपको बता दे Ghar Se Business Kaise Kare  का ये लेख आपके लिए बहुत लाभकारी होने वाला है।  आइए दोस्तों हम शुरू करते है कि वो कौन कौन से बिज़नेस है जिन्हे घर से ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है। 
 

ऑनलाइन बिज़नेस || Mahilae Ghar Baithe Kya Kaam Kar Sakti Hai

 
Ghar Se Business Kaise Kare || Ghar Se Business in Hindi



ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है।  इससे आप अपने द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट को बिज़नेस पेज की सहायता से बेच सकते है।  साथ ही अपने बिज़नेस को काफी बड़ा भी बना सकते है।  आप चाहे तो आप किसी कंपनी से साड़ी या ब्यूटी प्रोडक्ट जैसा  कोई भी सामान बेच सकती है। आप ऑनलाइन बेचना चाहे तो बड़ी ही आसानी से कर सकते है। आपको इसको शुरू करने के लिए कुछ खास जरुरत नहीं है बस आप जो स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते है उसी की सहायता से शुरू कर सकते है। 

कैसे करें ऑनलाइन बिज़नेस पेज का निर्माण  इसके लिए आपको बस फेसबुक या इंस्टाग्राम में अकाउंट होना चाहिए।  वहां पर आप पेज वाले ऑप्शन से आप अपने ब्रांड के नाम का पेज बना सकते है।  साथ ही अपने सामान की डिटेल्स के साथ अपना कांटेक्ट नंबर भी दे दें ताकि उनको वो सामान खरीदना हो तो आपसे संपर्क कर सकें। इसमें आप-आस पास या दूर के लोगो को भी टारगेट कर सकते है। 

किराने की दुकान: 

किराने की दुकान एक ऐसी दुकान है इसे चाहे तो कोई भी कर सकता है।  या तो वह  पुरुष हो या महिला आज के दौर में महिलाऐं भी पुरुष के साथ कदम से कदम मिला के आगे बढ़ रही है। इसको शुरू करने के लिए आप मात्र 20 से 30 हज़ार रूपये की जरुरत होगी। आपको किराने की सामान के लिए बस आपके किसी लोकल साहूकार के साथ संपर्क करना होगा जो होलसेल रेट पे माल देता हो। इसमें आप आसानी से 10 से 20 हज़ार महीने कमा सकते है धीरे धीरे बिज़नेस को बड़ा करते रहे। 

महिलाऐं घर बैठा कौन सा बिज़नेस करे? 

आचार पापड़ का बिज़नेस || Sabse Jyada Chalne Wala Business

Ghar Se Business Kaise Kare || Ghar Se Business in Hindi



यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे हर महिला पारंगत होती है। महिलाऐं घर बैठा कौन सा बिज़नेस करे ? का सबसे सही जवाब मुझे लगता है यही है। क्युकी ये हुनर उनमे बचपन से होती है हर माँ अपनी बच्ची को खाना बनाना और अचार पापड़ बनाना तो जरूर सिखाती है। 
         आते है अपने मुद्दे पे अभी के समय आचार और पापड़ कहना तो सभी चाहते है पर बनाने का समय किसी के पास नहीं है क्युकी अभी महिलाऐं भी काम करने लगी है। जिसके वजह से यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है की आप यह बिज़नेस कर लें। लागत की बात करें तो आप इसे छोटे पैमाने में 15 हज़ार या आप उससे काम से भी शुरु कर सकती है। आपको बस अपने घर के बहार एक बोर्ड लगा देना होगा की आप आचार और पापड़ बनाते हो। बहुत अच्छी खासी इनकम हो जाती है इसमें पता भी नहीं चलता है। 


मसाला का बिज़नेस

 आपके लिए एक बहुत अच्छा अनुभव हो सकता है। आपको बस होलसेल मार्किट से मसाले खरीदने है और उन्हें छोटे छोटे पैकेट में भर कर बेचना है। बिना मसाले के तो कोई भी व्यंजन नहीं बन सकता है। एक बार आपके मसाले की लोगों की आदत हो गई तो आप बहुत अच्छा इनकम कर सकते है साथ ही आप इसमें इलाइची और लौंग के भी 5 रूपये वाले छोटे पैकट भी बेचे।  बहुत डिमांड है। 

अगरबत्ती का बिज़नेस || Ghar Se Business in Hindi

Ghar Se Business Kaise Kare || Ghar Se Business in Hindi



हर घर में पूजा होती है और अगरबत्ती लगती ही है। फिर चाहे मंदिर हो या मस्जिद हर जगह धुप लगती ही है। कुछ अगर बत्ती मच्छर भगाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। ऐसे में आपको इसका बिज़नेस जरूर करना चाहिए। 

लोग किसी भी मंदिर में जाते है तो साथ में धुप अगरबत्ती ले ही जाते है। यह एक ऐस बिज़नेस है जिसके कारखाने आसानी से मिल जाते है तो आपको आसानी से काम लगत में वह ऐसे माल खरीद कर अपने घर लाइए और मार्केट  में या घर घर जाकर बेचना शुरू कर दीजिए।  शुरूआत में आपको जाना होगा फिर एक बार परिचय हो जाने पे वो आपको फ़ोन से ही आर्डर दे दिया करेंगे। 
इससे भी आप आसानी से 10 से 20 हज़ार शुरुआत में कमा सकते है फिर इसको बड़ा बनाते रहें। 


टूशन सेंटर खोल लें || Sabse Saral Business Kaun Sa Hai?

इसमें कोई शक नहीं की आज कल की लड़कियां पढ़ी लिखी ही होती है।  पुरुषों के साथ साथ महिलाऐं भी टूशन सेंटर खोल कर 20 से 25 हज़ार आसानी से कमा सकती है।  आप पढ़ने में थोड़ा अच्छी है और बच्चों को पढ़ा सकती है तो आपको यह काम जल्द से जल्द  चाहिए क्युकी आपके घर  न जाने कितने सारे बच्चे होंगे। जिनको अच्छी टूटीओ की जरुरत है। 

आप यह बिज़नेस अपने घर से ही शुरू कर सकते है। इसके लिए कोई विशेष जगह की आवश्यकता नहीं है। आपको बस अपने विषय में दक्ष होना होगा तल्खी आप  बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सको। 

केक बनाने का बिज़नेस || 

Ghar Se Business Kaise Kare || Ghar Se Business in Hindi


अगर आप केक बनाने में माहिर है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बिज़नेस कर सकते है। आपको बस बहुत सरे फ्लेवर वाले केक बनाना आना चाहिए। आप चाहे तो इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है। लोगो से आर्डर लेकर उन्हें सप्लाई कर सकते है। 

ऑनलाइन  केक बिज़नेस कैसे करे ? आपको हम अपने लेख के शुरुआत में ही बता चुके है की आप अपना पेज फेसबुक या इंस्टाग्राम में बना कर तस्वीर के साथ प्रमोट करते रहें।  इससे आपका डेली बिज़नेस ग्रोथ होता रहेगा। साथ ही आप इस केक के बनाने की विधि को यूट्यूब के माध्यम से लोगों तक पंहुचा सकते है इससे आप यूट्यूब से भी कमा सकते है। 
रही बात लागत की तो आप इसमें अपने आर्डर अनुसार अपने पैसे का इन्वेस्टमेंट करें। आपको पहले से बहुत कुछ बनाने ली जरुरत नहीं है आपक अपना बस एक डेमो चार्ट रखना होगा ताकि आप लोगों को दिखा सकें की आप क्या क्या बना सकते है। फिर बिज़नेस बड़ा होने के साथ लागत और बिज़नेस दोनों बढ़ाते रहिए। 

दोस्तों मैंने अपने लेख के माध्यम से  Ghar Se Business Kaise Kare  या  Ghar Se Business in Hindi की जानकारी दोनों ही दी है साथ ही आप देख सकते है की हमने आपकी सुविधा के लिए सबसे सरल , सबसे ज्यादा चलने वाला, महिलाओं के लिए विशेष क्या कर सकती है वो भी मेंशन किया है ताकि आप अपने अनुसार अपने बिज़नेस का चयन कर सकें। 

हमें अपने कमेंट के माध्यम से जानकारी जरूर दें की आपको कौन सा बिज़नेस पसंद आया। आप हमें अपनी जरूरते भी बता सकते है हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको समझने में मदद करेंगे। 


 

टिप्पणियाँ