YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

गूगल ने भारत में रिकॉर्ड 1.3 लाख खराब कंटेंट को हटाया

GOOGLE REMOVES 1.3 LAKHS BAD CONTENT

गूगल के उठाए सख्त कदम 

गूगल के विभिन्न प्लेटफार्म हो रहे पर्सनल राईट्स का उलंघन गूगल सलखत कदम उठाए है। हटाए गए ज्यादातर कंटेंट कॉपी राइट से सम्बंधित थे। जबकि दूसरे श्रेणिओ में ट्रेडमार्क, कोर्ट आर्डर, सेक्सुअल कंटेंट, फ्रॉड और अन्य चीज़े शामिल है। टेक जॉइंट कंपनी को अपने इंडिविजुअल यूज़र्स से ३७१७३ शिकायत मिली है जो की तीसरी  पार्टी  से सम्बंधित है। 


लगभग ५५१,८०० खाते गूगल से हटाए गए

जून में गूगल के यूज़र्स के शिकायत के आधार पर लगभग १,११,४९३ ख़राब कंटेंट को हटा दिया था। गूगल के आधिकारिक बयान में कहा था की वो अपने अल्गोरिथम के माध्यम से खराब कंटेंट को एनालाइज करते रहते है। इसके लिए उनकी टीम हमेश लगी रहती है। गूगल ने कहा की ऑटोमेटेड डिटेक्शन प्रोसेस के रूप में उसने देश से ५५१,८०० अकाउंट हटा चुकी है। 

हर महीने की रिपोर्ट देना होगा अब जरुरी 

गूगल ने  अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ भारत में यूज़र्स से मिली शिकायत का होने वाली कारवाई और उनके करवाई के विवरण के साथ औटोमटीं डिक्शन के साथ रिपोर्ट देना अनिवार्य हो गया है।  नई आईटी एक्ट २०२१ के तहत बड़े बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ५ मिलियन से भी ज्यादा अधिक यूज़र्स के साथ मंथली कम्प्लेन रिपोर्ट देना अनिवार्य हो गया है। 

टिप्पणियाँ