- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Diwali Me Kaun Sa Business Karen || Business Ideas in Deepawali
Diwali Me Kaun Sa Business Karen
दोस्तों दीपावली आ रही है सभी लोगों में हर्ष और उल्लास है। हिन्दुओं के लिए दीपावली का बहुत विशेष स्थान है। इस दिन गणेश लक्ष्मी जी की साथ में पूजा होती है।हर कोई अपने घर की साफ सफाई में लगने वाला है। साथ ही बहुत से व्यापारी भाइयो के लिए लिए भी यह त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण है। दीपावली व्यापारियों के लिए कमाई का जरिया लाती है।
दीपावली व्यापारियों के लिए बहुत ही खास त्यौहार है। इस अवसर पर लोग पटाखे ,दिए ,घर की साज सजावट की सामान ,कपडे ,मूर्ति लोग खरीदते है। इन दिनों व्यापारी कुछ ही दिनों में लाखो का कमा लेते है। कहने का मतलब यह है की आप अगर दिवाली में व्यापार करे तो कम पूंजी में भी लाखों तक कमा सकते है।
आइए जानते है वो कौन-कौन से व्यापार है जिन्हे आपको इस दीपावली में करना चाहिए। जिनसे आप लाखो तक कमा सकते है इस फेस्टिव सीजन में।
Diwali Me Kaun Sa Business Karen
इलेक्ट्रॉनिक लाइट और सजावटी आइटम वाले लाइट्स का व्यापार
दीपावली में हर कोई चाहता है की उसका घर सबसे सुन्दर दिखे और यूनिक लगे। इसके लिए बहुत से लोग अपने घरों में लगभग भारत का हर घर अपने घर को लाइट्स से सजाना चाहता है जिसमे टुनि लाइट्स सबसे खास है इसके बाद डिस्को लाइट,कैंडल लाइट, लाइट ट्री कॉर्फूल बल्ब जैसे सामन खरीदते है और अपना घर सजाते है।
इसलिए पैसे कमाने का ये सबसे खास उपाय है। इसमें प्रॉफिट 40 से 50 परसेंट तक होता है। आपको ये आपके शहर के चाइना मार्केट या इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में मिल जाएगा। मुंबई दिल्ली जैसे बड़े शहरों से लोग लाखों-लाखों का माल खरीद कर स्टॉक कर के रखते है ताकि दीपावली में वो बेच सके।
पटाखे का बिज़नेस : Diwali Me Kaun Sa Business Karen
दीपावली हो और पटाखे न फूटे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इस दिन लोग पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर करते है। अगर आप भी पटाखों का बिज़नेस करना चाहते है सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन से परमिशन और नगर निगम से टेम्परोरी लाइसेंस लेना होगा ताकि आप पटाखे बेच सके। बहुत ही मामूली सा खर्च होता है इसमें।
दीपावली के दिन हर घर में गणेश लक्ष्मी पूजा के बाद परिवार के साथ पटाखे फोड़ने का मजा लेता है ऐसे में हर घर कम से कम 5000 रूपये का पटाखा तो लेता ही है। अगर आप भी इस बिज़नेस को करे तो लाखो तक बस कुछ ही दिनों में कमा सकते है। इसमें भी प्रॉफिट 35% से 50% तक है।
मिठाई चॉक्लेट और गिफ्ट की दुकान
इसमें कोई शक नहीं की आपके पास अगर मार्केट में कोई छोटी सी भी दुकान है या आप भारा पे लेकर दीपावली में मिठाई चॉक्लेट और गिफ्ट की दुकान खोले तो आपकी कमाई अच्छी खासी हो जाएगी। दीपावली में लोग मिठाई के डब्बे ,गिफ्ट ,चॉक्लेट,सॉफ्ट ड्रिंक्स एक दूसरे को गिफ्ट करते है।
दीपावली के हफ्ते दिन पहले से ही लोग अपने दुकान के बहार ही बहुत साडी मिठाई की पैकेट , गिफ्ट आइटम लेकर बेचने लगते है। बहुत साडी कंपनियां भी अपने कर्मचारिओं को गिफ्ट में मिठाई का डब्बा देती है। आप इन दुकान में हल्दीराम, भीखाराम बीकानेर, पेप्सी कोला जैसे आईटम बेच सकते है।
दिया बाती , कैंडल्स और डेकोरेटिव आइटम का व्यापार
पुरे साल में सबसे ज्यादा दीपावली में दिया बाती , कैंडल्स और डेकोरेटिव आइटम का व्यापार होता है। दीपावली में गणेश लक्ष्मी जे की मूर्तियां झालर कैंडल,और बहुत साडी सजवती सामान की बिक्री आसमान में होती है। यह एक सुनहरा अवसर है की आप भी इन प्रोडक्ट को खरीद कर बेचे।
दीपावली में इन प्रोडक्ट का दाम 300% बढ़ जाता है। यह व्यापार आप 10000 की कम से कम पूंजी में आसानी से शुरू कर सकते है।छोटे-छोटे भगवान की स्टीकर जो दस रूपये की पूरी पट्टी मिलती है वो दीपावली के दिन एक 20 से 25 रूपये का बिकता है। इन दुकानों के लिए किसी प्रकार की लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती है।
भगवान् से जुड़े कपडे और उनके साज सजावट का सामान
पूजा कोई भी हम अपने भगवान् को बिना सजाए पूजा पूरी नहीं करते है। हम उनके लिए नए नए कपड़े लेते है ताकि उन्हें सजा सके। कपड़ों के साथ भवान के लिए हम उनके ज्वेलरी आइटम आइटम जैसे माला, कपड़े चादर , पूजा सथल के लिए साफ कपरा, मंदिर को सजाने के लिए बहुत साडी स्टिकर और प्लास्टिक के फूल लेते है।
आप दीपावली के दिन से एक हफ्ता पहले ये बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है ताकि आपकी सेल बहुत अच्छी हो और सेल अच्छी होगी तो कमाई भी अच्छी होगी। ये सभी सामान आपको थोक लेनी चाहिए ताकि आपको ज्यादा लाभ मिल सके। दीपावली के दिन तो मनमाने दाम पर भी बिकता है।
फलों की दुकान : Business Ideas in Deepawali
Diwali Me Kaun Sa Business Karen करे के इस लेख में आपको बता दे दीपावली में आपको फल का बिज़नेस जरूर कर सकते है। क्योकि इस दिन फलो की मांग सबसे ज्यादा होती है। सभी कोई भगवान् को चढावे के रूप में फल खरीदते है। और भगवान् को समर्पित करते हैं।
Diwali Me Kaun Sa Business Karen का ये सबसे शानदार बिज़नेस है दो दिन में ही आप लाख रूपये तक कमा सकते है। ऐसा इसलिए क्योकि इस दिन फल आप मनमाने डैम पर बिक्री होता है। लगभग 200 से 300% तक लाभ कमाया जा सकता है। पूजा के दिन के लिए आपको लगभग 40 से 50 हज़ार तक का माल कम से कम खरीदना चाहिए।
और भी कई व्यापार है जिनमे सिर्फ एक हफ्ते के बाजार में लाखो तक कमाया जा सकता है जैसे दशकर्मा भंडार, तेल, कपड़ों का व्यापार, मिठाई ,मूर्ति , पीतल से बने गणेश लक्ष्मी जी का व्यापार है। इनमे लगभग 2 से 3 लाख तक इन्वेस्ट करना होगा।
परन्तु हम अपने पाठको का ज्यादा पैसा खर्च नहीं करवाते है। कम से कम पूंजी में ज्यादा ज्यादा लाभ कैसे कमाया जा सके ऐसे ही व्यापार का चयन करते है। Diwali Me Kaun Sa Business Karen || Business Ideas in Deepawali लेख अभी हम यही संपन्न करते है। और आपके मन में जो भी प्रश्न हो हमें कमेंट करके जरूर बताए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें