- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Youtube Handle क्या है ? Youtube Handle कैसे बनाते है ?
![]() |
What is Youtube Handle? Get full information |
Youtube Handle के विषय में जानते है:
दोस्तों हम सभी क्रिएटर्स को यूट्यूब की तरफ से एक नया प्लेटफार्म मिल रहा है । Youtube Handle क्या है ? हम सभी जानना चाहते है और काम कैसे करता है । इसके आने के बाद हमारे चैनल पर क्या इफ़ेक्ट पड़ने वाला है । वैसे चिंता करने वाली कोई बात नहीं है इससे आपके चैनल पर कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ने वाला है । आपको अपने चैनल लो पर्सोनलिज़्ड करने का एक तरीका मिलने वाला है ।
YOUTUBE CHANNEL KAISE BANAYE || HOW TO CREATE YOUTUBE CHANNEL PROPERLY
आपको यह बता दें की यह अमेरिका में देखे जाने वाला एक यूट्यूब का ही एक प्लेटफार्म है । जो अब भारत में भी दिखेगा। आपको इस प्लेटफार्म को उसे करने के लिए रजिस्टर करना होगा और इसमें भी यूट्यूब की तरह वीडियो अपलोड और देखे जा सकेंगे ।
Youtube Handle के मेल में क्या लिखा है ?
यूट्यूब टीम मेल के जरिए वह अपने कस्टमर को यह बताना चाहता है की आने वाले हफ़्तों में वह भरत में भी Youtube Handle लेन जा रहा है । जिसमे वो अपने सदस्यों को एक दूसरे से जोड़ने और आसान तरीके से खोजने की फीचर देगा। साथ ही आप इसमें यूट्यूब की तरह ही अपना कमेंट दे सकेंगे ।
Youtube studio क्या है ? Youtube studio कैसे यूज़ करते है ?
Youtube Handle में आप क्या क्या पाएंगे ।
- सभी क्रिएटर्स को हैंडल चुनने के छमता मिलेगी ।
- 0 सब्सक्राइबर अथार्त आपके शुन्य सब्सक्राइबर होंगे तब भी आप हैंडल चुन सकते है ।
- हर यूटूबर का स्पेसिफिक यूआरएल होता है । उसी तरह से इसका भी पर्सनल हैंडल होगा ।
- आपके यूट्यूब चैनल ही आएँगे सर्च में अन्य फेक चैनल नहीं देखने को मिलेंगे ।
- आपका हैंडल स्पैमिंग से बचेगा ।
- आपके यूजर आपकी वीडियोस सीधे देख पाएंगे । उन्हें फेक वीडियोस से नहीं गुज़रना होगा ।
- हैंडल के लिए किसी प्रकार की कोई शुल्क देने की जरुरत नहीं है ।
Youtube Handle कैसे बनाए ?
यूट्यूब हैंडल बनाना बहुत ही आसान है । अगर आपको भी ईमेल के जरिए इनफार्मेशन आया है की आप अपना खुद का हैंडल तैयार कर सकते है तब आप एलिजिबल है । नहीं तो आपको ईमेल के जरिए कन्फर्मेशन का इंतज़ार करना होगा । आप चाहे तो Create Youtube Handle पर डायरेक्टली भी चेक कर सकते है ।
YouTube se paise kaise kamaye || HOW TO EARN MONEY FROM YOUTUBE 2022
- सबसे पहले आप अपने मेल पे जाए जहाँ आपको यह मेल आया है ।
- या फिर आप अपने यूट्यूब स्टूडियो पर भी नोटिफिकेशन बार में जा सकते है ।
- आपको मेल में जाने के बाद चूस अ हैंडल का ऑप्शन दिखेगा आपको वहां क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको यूट्यूब के तरफ से एक सेल्फ मेड हैंडल बना हुआ दिखेगा ।
- आप चाहे तो आप अपना नाम भी एडिट कर सकते हैं ।
- नाम चेंज करने के लिए आपको चेंज नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद आप अपने पसंद का नाम चुन ले ।
- और आपका यूट्यूब हैंडल तैयार हो गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें