- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
LADLI LAKSHMI YOZNA 2.0 || लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की पहली क़िस्त आज जारी होगी ||1500 लाड़लियों को मिलेगा लाभ
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
LADLI LAKSHMI YOZNA 2.0 || लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की पहली क़िस्त आज जारी होगी || 1500 लाड़लियों को मिलेगा लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0:
मध्यप्रदेश के मुख्या मंत्री शिव राज शिंह चौहान आज मंगलवार 8 अक्टूबर को लाड़ली योजना 2.0 में प्रवेश कर चुकी प्रदेश की 1500 लड़कीओ को पहली क़िस्त चेक के माध्यम से वितरण करेंगे। भोपाल हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उन लड़किओं को 12 हज़ार 500 रूपये का पहला चेक दिया जाएगा। इस दौरान राज्य के सीएम भी उन लड़कियों से सीधा संवाद करेंगे।
इसे भी पढ़ें : (PMJDY) प्रधान मंत्री जन धन योजना 2022
दो किस्तों में होगी भुगतान
सी एम् शिव राज सिंह चौहान 8 मई 2022 को पहली बार राज्य स्तरीय लाड़ली उत्सव में लाड़ली लक्ष्मी योजना की नींव रखी थी। आज उस क़िस्त का पहला दिन है। इस योजना में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली लड़कियों को 25000 रूपये तक क़िस्त देने का प्रावधान किया है। 12विं कक्षा पास कर स्नातक में प्रवेश लेने वालों को 12500 रूपये देने का प्रावधान है। औरन शेष राशि उसके अंतिम वर्ष के पढाई के दौरान दे दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : PM KISHAN SAMMAN NIDHI YOJNA
दुनिया में एक अलग पहचान कायम किया है : लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 एक अपने आप में बहुत ही खास योजना है जो लड़किओं के माता पिता को पढ़ने के उत्त्साहित करेगा। यह योजना राज्य में ही नहीं वरन पुरे देश में अपनी अलग पहचान बना ली है। इसके साथ सी एम् शिव राज सिंह चौहान जी एमपी के मामा के रूप में अपनी जगह बना ली है। इससे उनकी लोकप्रियता में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 प्रदेश की लगभग 42.14 लाख लड़कियों का भविष्य सुधार करने में मदद करेगी।
सर्वश्रेष्ठ योजनाओ में से एक है :
देश के 8 राज्यों में इस योजना की पहल की गई है। इस योजना के तहत माता पिताओ के अपने बच्चीओं के प्रति थोड़ी सामाजिक परिवर्तन भी आय है साथ ही एक नयी विचार धरा शुरू की है। बेटियों को नए पंख जैसे मिल गए हों। बेटियों को ध्यान में रख कर बनाई ै यह योजना का ही परिणाम है की प्रदेश के लिंगानुपात के स्तर में भी काफी सुधर आया है। प्रदेश में 1000 बेटों पर 956 बेटियां हो गई है।
योजना का उद्देश्य:
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के बारे में सी एम् शिव राज सिंह चौहान ने इस योजना का महत्व बताया है की प्रदेश की उन कमजोर घरो में रह रही बेटियां जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है उनको इस योजना के तहत मदद पहुँचाना है। इस योजना से बेटियों को कुल 1 लाख 18 हज़ार रुपए तक की आर्थिक सहायता की जाएगी।
समाज में बेटियों के प्रति सामाजिक सोंच को बदलना जरुरी
सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा से बेटियों की आर्थिक स्थति और उनकी शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जाने की एक कोशिस है। इससे प्रदेश में उन तमाम लड़कियों को शिक्षा मिल सकेगा जो अर्थी तंगी के कारन शिक्षा नहीं प्राप्त कर पा रही थी। हमारा समाज आज भी नकारात्मक और रूढ़िधारी विचार धरा से प्रभावित है। जो बेटे और बेटियों में फर्क करती है। इस योजना से बेटिओं को आत्मनिर्भर और शसक्त होने की प्रेरणा मिलेगी।
विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें : LADLI LAKSHMI YOJNA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें