YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

(PMJDY) प्रधान मंत्री जन धन योजना 2022 jan dhan account opening benefit online

 

(PMJDY) प्रधान मंत्री जन धन योजना 2022 jan dhan account opening benefit online



 30000 रूपये तक जीवन बिमा का लाभ उठाए

प्रधानमत्री जनधन योजना क्या है ? जरुरी दस्तावेज क्या लगते है ? कैसे आप आप अपना जनधन खाता खुलवा सकते है । आइए जानते है:

(PMJDY) प्रधान मंत्री जन धन योजना 2022: 

प्रधान मंत्री जन धन योजना आम लोगो तक बैंकिंग सुविधा पहुंचने की एक छोटी सी कोशिस है । जिसकी घोसना 15 अगस्त 2014 जो हुई और 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया । जनधन योजना के अंतरगर्त देश के गरीब लोगो को बैंक में, पोस्ट ऑफिस में, और राष्ट्रीय कृत बैंकों में खाता खोलने का एक मौका है । इसमें जिन खातों का आधार नंबर से लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद 5000 रूपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा और साथ ही एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलेगा । जमा किए हुए राशियों पर ब्याज की सुविधा प्रदान की जाएगी ।

(PMJDY)प्रधान मंत्री जनधन योजना से मिलने वाले लाभ :

इस योजना में ग्रामीण और शहरी आम  गरीब लोगो को सुविधा प्रदान की जाएगी । इस योजना के अंतरगर्त लाभार्थी के खाता खुलवाने के साथ किसी वजह से मृत्यु हो जाए तो केंद्र सरकार के द्वारा लभरती के परिवार को 30000 रूपये तक की अतिरिक्त बीमा प्रदान की जाएगी ।

डाकघर दे रहा है करोड़पति बनने का मौका || आज ही इस स्कीम में जमा कराए 417 रूपये || डिटेल्स के आगे पढ़े

(PMJDY)प्रधानमंत्री जनधन योजना खाता खोलने के लिए लगने वाले दस्तावेज : 

जनधन खाता बड़ी ही आसानी से खुलवाया जा सकता है । उन्हें न तो कोई पैसा देना होता है न कोई खाता खुलवाने के लिए दौड़ना पड़ता है । उन्हें बस आधार कार्ड की आवश्कता है। अन्य किसी दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है ।

(PMJDY)प्रधानमंत्री जनधन योजना में 8 साल में खोले गए खाते 46 करोड़ से भी अधिक है ।

जैसा की हम सभी जानते है प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को इसकी घोसना की थी । इस योजना से देश के सभी लोगो तक बैंकिंग की सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य लिया था । अब इस योजना को पुरे 8 साल हो चुके है । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने भी इसकी सराहना की है । PMJDY 2022 के तहत 28 अगस्त 2014 से लेकर 2022 तक साथ सालों में 46 करोड़ से भी अधिक खाते खोले जा चुके है । जिनमे 1.74 करोड़  रूपये जमा किए गए है ।SITA रमन जी ने बताया  है की इस योजना की सहायता से देश के 67% ग्रामीण आब्दी की पहुंच अब बैंक की सुविधाए ले रही है । जिनमे 56% खाते सिर्फ महिलाओं के हैं ।

PM KISHAN SCHEME: बिना खर्च हर महीने मिलेंगे 3000 रूपये, पीएम किसान में हो अकाउंट तो जल्दी करें ये काम

(PMJDY)प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य :

हम सभी लोग जानते है किए बहुत से ऐसे लोग है की अपना खाता बैंक में नहीं खुलवा पाते है । और बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के के एक बहुत अच्छी पहल की है , इस (PMJDY)प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए  आर्थिक और पिछड़े तबके के लोग जीरो बैलेंस में खाता खुलवाना , अंतरण सुविधा , बीमा, पेंशन की सुविधा उपलब्ध करना । इस योजना के जरिए गरीब लोगों को बहुत आसानी से सुविधा पहुंचाया कजा सका है । लॉक डाउन के समय सभी जनधन खाता धारको को 500 रूपये तक की सुविधा उपलब्ध कराइ गई । 

(PMJDY)प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ :

  • देश का कोई भी गरीब नकरीक इस योजना का लाभ उठा सकता है साथ ही 10 साल के बच्चे भी इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते है। 
  • (PMJDY)प्रधानमंत्री जनधन योजना 1 लाख रूपये तक का बीमा कवर किआ जाएगा।
  • इस योजना के अंतरगर्त 30000 रूपये तक जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु परान्त शर्तो पर दी जाएगी ।
  • इस योजना के इच्छुक लाभार्थी किस भी बैंक में खाता खुलवाने पर खाता धारक को बिना किसी काजग पत्र के 10000 रूपये तक लोन ले सकता है ।
  • योजना से मिलने वाली सुविधा सीधे आपके खाते तक पहुंचेंगे .
  • प्रत्येक परिवार के किसी एक महिला को 5000 रूपये तक ओवरड्राफ्ट तक की सुविधा दी गई है ।
  • बैंक से मिलने वाल ब्याज आपके खाते तक सीधा पहुंचेगा .
  • यह किसी भी शाखा में खुलवाय जा सकता है। 
  • खाताधारक को चेक बुक की सुविधा नहीं दी जाती है। अगर कोई इच्छुक होता है तो उसे बैंक के मानकों को पूरा करना पड़ता है ।
  • अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थियों ने बैंक में धनराशि जमा की है । जो अब तक 117,015.50 करोड़ रूपये जमा है ।  

आप जान धन से जुड़ी योजना से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां उपलब्ध कराते रहेंगे । और अधिक जानकारी के आप सीधे (PMJDY)प्रधानमंत्री जनधन योजना

के साइट Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana | Department of Financial Services | Ministry of Finance (pmjdy.gov.in)  पर जाकर भी देख सकते है । यहाँ आप सारी जानक्रिया मिलेंगी ।

 

 

 

टिप्पणियाँ