- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
PM Kisan Scheme: बिना खर्च हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, पीएम किसान में हो अकाउंट तो जल्दी करें ये काम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
PM KISHAN SCHEME: बिना खर्च हर महीने मिलेंगे 3000 रूपये, पीएम किसान में हो अकाउंट तो जल्दी करें ये काम
PM KISHAN SAMMAN NIDHI YOJNA:
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाऐं चलाई जा रही है। जिससे उनकी आमदनी बढे और भविष्य में उनके टेंशन काम हो सके। इसमें PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA बहुत ही मददगार साबित हो रही है। इस योजना के तहत सरकार एक साल में 3 क़िस्त के जरिए किसानो को 6000 रूपये देती है। इस योजना का एक और लाभ है जिसे जानना बहुत जरूरी है अगर आप पीएम किसान अकाउंट में खाता धारक है। आपको आपके खाते में सीधे रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन में भी हो जाएगा। इससे आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद 6000 रूपये सालाना के साथ 3000 रूपये पेंशन भी मिलेगा।
बिना खर्च के आप PENSION के हकदार होंगे कैसे :
पीएम किसान अकाउंट में आप अगर खाता धारक है तो बिना किस कागजी क्रिया के किसानों का रजिस्ट्रेशन पीएम मानधन योजना में हो जाएगा। पेंशन योजना के लिए आवश्यक अंशदान भी सम्मान् निधि के तहत आने वाली सरकारी सहायता से काट जाएगी। इसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आप पीएम किसान योजना से मिलने वाली राशि के हकदार होंगे साथ ही हर महीने होने वाली अंशदान उसी से काटता रहेगा।
वहीं 60 साल के उम्र के बाद आप मंथली 3000 रूपये के हकदार हो जाएंगे। आपको बता दे 60 साल के बाद स्वतः पैसे काटना बंद हो जाएंगे। PM SAMMAN NIDHI YOJNA में रजिस्ट्रेशन के समय प्रॉपर और सही डॉक्यूमेंट देना अति आवश्यक हैजो सरकार अपने पास जमा ले लेगी।
आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें।
क्या है किसान मानधन ?
पीएम किसान मानधन छोटे और सीमांत किसानो को पेंशन देने के योजना है। जिसमे 60 साल के बाद हर महीने पेंशनर को 3000 रूपये अथवा सालाना 36000 रूपये पेंशन के रूप में दी जाती है। इसमें रजिस्ट्रेशन 18 से 40 साल तक के उम्र वाले किसान करवा सकते है। वही अपने उम्र के हिसाब से इंस्टॉल मेन्ट देना पड़ता है। यह अंशदान ५५ रूपये से 200 रूपये तक हो सकता है। उसके बाद 60 साल के बाद आपको 3000 रूपये पेंशन दिया जाता है।
एक रूपये नहीं जाएंगे जेब से कैसे ?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ३ क़िस्त में किसानो को 6000 रूपये दिए जाते है। दूसरीओर पेंशन योजना में मंथली अंशदान मात्रा 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक ही है। इस कारण आपका अधिकतम अंशदान 2400 रूपये ही होंगे। और काटने के साथ ही आपके ही खाते में सम्मान निधि के रूप में आपको वापस मिल जाएंगे। वहीँ 60 साल के बाद आपका कुल फायदा 42000 रूपये सालाना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें