YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

YOUTUBE CHANNEL KAISE BANAYE || HOW TO CREATE YOUTUBE CHANNEL PROPERLY

 YOUTUBE CHANNEL KAISE BANAYE || HOW TO CREATE YOUTUBE CHANNEL PROPERLY

YOUTUBE CHANNEL KAISE BANAYE || HOW TO CREATE YOUTUBE CHANNEL PROPERLY


YOUTUBE CHANNEL KAISE BANAE :

दोस्तों आज यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता है।  आज साडी दुनिया में इसकी चर्चा है। यूट्यूब पर कुछ लोग पैसे कमाने आते है कुछ लोग अपना एंटरटेनमेंट करने आते है। कुछ लोग छोटी छोटी जानकारियाँ लेने आते है और कुछ लोग इनफार्मेशन देने। मतलब हम सभी आज किसी न किसी तरीके से यूट्यूब से कनेक्टेड है। 

हम सभी नया फ़ोन लेते ही पहले यूट्यूब गूगल जैसे प्लेटफार्म चेक करते है। ये सब करना बहुत ही आम बात हो गयी है। पर हम्मे से कितने लोग हैं जानते है की यूट्यूब सिर्फ एक एंटरटेनमेंट ही नहीं कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है। आज करोड़ो करोड़ो लोग यूट्यूब से कमा रहे है साथ ही एक अपना इमेज भी बना लिया है।  


आइए दोस्तों ऊपर जाना हमने की यूट्यूब के बारे में। आते हैं आज के टॉपिक में YOUTUBE CHANNEL KAISE BANAYE चैनल बनाना तो आसान है पर प्रॉपर चैनल कैसे बनाए ये जानना बहुत जरुरी है। क्या क्या इनफार्मेशन देना पड़ता है। और कैसे डिस्क्रिप्शन देंगे टैग कैसे दिया जाता है। टूल्स क्या लगेंगे।  विस्तार में जाने।


 YOUTUBE CHANNEL KAISE BANAYE डिटेल्स :
  • Gmail id क्रिएट करें।
  • यूट्यूब ऍप ओपेन करें। 
  • दाहिने हाथ के ऊपर अपने प्रोफाइल पिछ पर क्लिक करें। 
  • sign in करें। 
  • your channel पर क्लिक करें 
  • फिर पिक्चर और नाम देकर create channel पर क्लिक करें 
  • आपका चैनल क्रिएट हो गया। 
इसके बाद आप चैनल डिस्क्रिप्शन जरूर दें ताकि यूट्यूब और व्यूअर समझ सके की आपका चैनल का पर्पस क्या है। आप सेटिंग्स में जाने के बाद वहां से अपना नाम और डिस्क्रिप्शन एडिट कर सकते है।  इसके बाद आपका खुद का यूट्यूब चैनल तैयार। 


कुछ सावधानियां है  YOUTUBE CHANNEL बनाने के बाद  नहीं करनी चाहिए। 
  •  कभी दूसरे के बनाए वीडियो  अपने चैनल पर करे। 
  • कंटेंट आपका अपना  हो तभी अपलोड करें। 
  • बहुत सारे लोग वीडियो को बेहतर बनाए के लिए म्यूजिक डालना चाहते है। पर आप किसी फिल्म के गांव को उसे न करे इससे आपके चैनल पर कॉपी राइट आ सकती है जिससे आपका चैनल बन हो सकता है। 
  • सेक्सुअल वीडियोस न डालें। 
  • कोई भी धर्म जाती या हिंसा जैसी वीडियो अपलोड न करें। 
  • यूट्यूब के गाइडलाइन्स बदलते रहते है उनका पालन जरूर करें। 
जरुरी बातें  YOUTUBE CHANNEL KAISE BANAYE

  • पैसे कमाने के लिए यूटुब  को मॉनिटाइज करना होगा 
  • मॉनिटाइज करने के लिए आपको 4000 घंटे वाच ऑवर और साथ ही 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए एक साल में। 
  • नए गाइड लाइन्स में आप यूट्यूब शॉर्ट्स को भी मॉनिटाइज कर सकते है अब। 
  • नए गाइडलाइन्स में यूट्यूब चैनल को आप 1000 सब्सक्राइबर के साथ किसी भी वीडियो पर आपका 10 मिलियन व्यूज होना चाहिए 90 दिनों के भीतर । तो भी आपका चैनल मॉनिटाइज हो जाएगा। 
  • 6 महीने के भीतर यूट्यूब के नियमो पालन करने के साथ आपको वीडियो उपलोड करना होगा। 


टिप्पणियाँ