YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

Blog को Google Search Console पर कैसे add करे

Blog  को Google Search Console पर कैसे add करे



 दोस्तों हर नए ब्लॉगर का सपना होता है की उसके ब्लॉग को गूगल अपने  सर्च इंजन पर दिखाए।  ताकि वो अपने ब्लॉग से बिज़नेस कर सके। ब्लॉग को Google Search Console पर add  बहुत ही आसान है। इसे कोई भी कर सकता है बस कुछ चीज़ो को जान लेना जरुरी है। 


नए ब्लॉगर ब्लॉग तो बना लेते है पर उनमे से बहुत से लोगो को यह पता ही नहीं होता है की उन्हें अपने पोस्ट को  Google Search Console लिंक भी करना होता है।  जिसके वजह से वो मेनहत तो करते है पर उन्हें मनचाहा फल नहीं मिल पता है। 


हम आज उन्ही विषयो को कवर करेंगे जिससे भविष्य  आने वाले ब्लॉगर को अपने वेबसाइट या लेकर समस्या नहीं हो। हर वो छोटी छोटी बात रखेंगे जिससे आपको समझने में आसानी हो। तो आइए शुरू करते है अपना लेख Blog  को Google Search Console कैसे add करे। 


अपने ब्लॉग को बनाने के बाद आपको  ब्लॉग पोस्ट को Google Search Console पर सबमिट करना पड़ता है। सबमिट करने के बाद Google Search Console  के crawler आपके वेबसाइट को visit करते है और चेक करते है।  की आपके ब्लॉग पोस्ट  गड़बड़ी तो नहीं है। आपने कुछ गलत तो नहीं डाला है या कोई error तो नहीं है। 


यही प्रोसेस है जिसे हर वेबसाइट बनाने वाले को गुज़रना पड़ता है। ताकि वो अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन  available करा सके। दोस्तों इस प्रोसेस को करने के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगता है।  यह बिलकुल मुफ्त है। जिसे गूगल अपने तरफ से प्रोवाइड करती है। 

Verify Blog or website on Google Search Console 


ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console पर Verify तो करते ही है साथ में हम sitemap को भी Google से जोरते है। इससे Google BOT को पता चलता है की उनको जाना कहाँ है और कैसे Crawl करना  है। आइए स्टेप्स को जानते है। 

  • सबसे पहले आपको Google Search Console के साइट पर जाकर अकाउंट create करना होगा। 
  • क्रिएट करते ही आपको Add Property का ऑप्शन दिखेगा। आपको वहां क्लिक करना है। 
  • यहाँ पर आपके अपने website या blog के URL को submit करना होगा। 
  • इसके बाद आपको Ownership Verify करनी होती है। अगर आपने होस्टिंग ले रखी है तो आपको HTML फाइल  को डाउनलोड करके सर्वर में अपलोड करें या आप अलटरनेट मेथड्स का यूज़ कर सकते है। 
  • अब आपकी वेबसाइट वेरीफाई होने की क़तर में लग गई है। 

Sitemap अपलोड करना 

Sitemap अपलोड करना ब्लॉगर के लिए या वेबसाइट के लिए एक जरुरी प्रोसेस है। यहीं से आप google स्पाइडर्स आपके साइट पर समय समय पर आते जाते अथार्त Crawl करते रहेंगे। वो आपके साइट में हो रही हर बात को समझ सकेंगे और इससे जुड़ी हर अपडेट आपको Google Search Console के माध्यम से देती रहती है। 

  • BLOG VERIFY होने के बाद आपको अपने साइट के लिए एक Sitemap Generate करना होगा। .XML (डॉट एक्सएमएल ) फाइल के रूप में 
  • फिर आप लेफ्ट साइड में Google Search Console पेज के ऑप्शन पे क्लिक कीजिए। 
  • आपको फिर अपने ब्लॉग के Sitemap का URL सबमिट करना होगा। 
  • process success होने के बाद ग्रीन कलर का शो करेगा। जिसका मतलब आपके वेबसाइट का Sitemap सबमिट हो चुका  है। 

इस तरह से हमने जाना की कैसे अपने Blog  को Google Search Console पर कैसे add करे। इसके बाद आपके मन में  कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। आपकी पूरी हेल्प की जाएगी। 

टिप्पणियाँ