- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Side Business Idea in Hindi नौकरी के साथ कौन सा बिज़नेस करे ?
Side Business Idea in Hindi :
नौकरी के साथ साइड बिज़नेस किया जा सकता है। इन फ्यूचर इसे परमानेंट भी बनाया जा सकता है। आप और हममें से बहुत से लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म एंटरटेनमेंट के लिए रोज़ देखते ही है। पर अगर इसी बात को थोड़ा सा टेक्निकल तरीके से लिया जाए न तो आप इन प्लेटफार्म से कमा भी सकते है।
क्या करना है ?
1. Side Business Idea in Hindi || नौकरी के साथ कौन सा बिज़नेस करे ?
अब बात आती है कैसे तो मैं आपको बताता हूँ। हम सब फेसबुक से जुड़े हुए है इसमें कोई शक नहीं है तो सबसे पहली शुरुआत हमें यही से करनी है। आपको अपने नाम का या कोई एक यूनिक नाम का फेसबुक पेज बनाये। इसमें आप अपने डेली बेस के काम घर आने के बाद अपडेट करते रहे।
इससे होगा क्या कि आपके दोस्त आपको फॉलो करने लगेंगे और उन्हें कोई बात आपकी पसंद आई तो उसे शेयर भी करेंगे। इससे आपको फ्री में प्रमोशन भी मिल गया। अब अपने पेज पर फ्रेंड्स, कलिग, कॉलेज के दोस्तों कोया आप जिन्हे भी जानते हो अपने पेज पर इन्वाइट कीजिए।
फिर धीरे धीरे वीडियोस, स्टेटस अपलोड करने का काम जारी रखिए। कभी कभी लाइव भी आजाया करें। इससे आप लोगों के साथ कनेक्ट भी कर पाएंगे।
2. Side Business Idea in Hindi || नौकरी के साथ कौन सा बिज़नेस करे ?
दूसरा काम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है। इसमें आप फेसबुक में डाले जा रहे पोस्ट को भी अपलोड कर सकते हो। कुछ नया नहीं करना है। इंस्टाग्राम फ्री मे प्रमोशन करता है। और आपकी फैन फोल्लोविंग भी बढ़ेगी।
3. Side Business Idea in Hindi || नौकरी के साथ कौन सा बिज़नेस करे ?
तीसरा काम आपको यूट्यूब चैनल ओपन करना है। यूट्यूब में थोड़ी टेक्निकल चीज़े करनी होंगी जो मैं आपको अपने पेज का लिंक दे दूंगा यहाँ से आप पढ़ सकते है।
और एक शर्त है यहाँ आपके अपने खुद के कंटेंट को अपलोड करना है। कुछ भी कॉपी पेस्ट नहीं करना है। म्यूजिक भी नहीं। रॉयल्टी फ्री म्यूजिक आते हैं आप उन्हें यूज़ कर सकते है। इससे आपके चैनल में स्ट्राइक नहीं आएगा। स्ट्राइक आपके चैनल को बैन कर सकता है।
4. इनकम कैसे आएगा || Side Business Idea in Hindi
- अब आते है आपकी कमाई को लेकर जिसकी अभी तक चर्चा हो रही थी वो तो अभी तक बताया ही नहीं मैंने। आपके फेसबुक पेज पर 10000 पेज लाइक्स आने पर आपका पेज मॉनिटाइज हो जाएगा। और पैसे भी आने लगेंगे।
- इंस्टाग्राम में आपको 500 के ऊपर फोल्लोवेर बढ़ने पर कुछ ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट की प्रचार करने के लिए पैसे देने लगेंगे। यहाँ से भी कमाई शुरू।
- अब यूट्यूब से 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाच ऑवर कम्पलीट जहाँ हुआ वही आपका डबल ट्रिप्पल इनकम शुरू।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें