YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

Winter Business Idea : सर्दी में करने वाले 5 बिज़नेस आपको करेंगे माला माल 

 

Winter Business Idea : सर्दी में करने वाले 5 बिज़नेस आपको करेंगे माला माल 

Winter Business Idea : सर्दी में करने वाले 5 बिज़नेस आपको करेंगे माला माल
5. Winter Business Idea 


Winter Business Idea : 

सर्दी का मौसम  आ गया है दोस्तों । सर्दिओं के मौसम में अगर आप बिज़नेस करने का सोच रहे है तो यह पैसे कमाने का बहुत सही समय है । हम आपको ये 5 Winter Business Idea बताने वाले हैं जिनसे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । इस बिज़नेस को शुरू करने में कितना खर्च आएगा इसके विषय में भी जानेंगे ।

Side Business Idea in Hindi || नौकरी के साथ कौन सा बिज़नेस करे ?

5 Winter Business Idea :

1 . स्वेटर का बिज़नेस : Winter Business Idea

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस गर्म कपड़ो और स्वेटर का हैं । इस मौसम में आप बिना गर्म कपड़ो के रह नहीं सकते है । तो लोगों को गर्म कपड़े जैकेट , कोट ,  ब्लेजर, इनर वियर जैसी सामानों का आदिक क्रय करते है । आज कल लोग थोड़े फैशनेबुल हो गए है तो आपको उनके फैशन के हिसाब से कपड़े लेने होंगे । ताकि लोग आपके दुकान की तरफ आकर्षित हों ।

 2 .  रजाई-गद्दे का व्यापार : Winter Business Idea

जैसा की हम सब जानते हैं की हम सब रजाई गद्दे का उपयोग सिर्फ ठन्डे में ही करते है तो आप रजाई गद्दे का भी व्यापर कर सकते हैं । आजकल बहुत तरह के फैशनेबुल और प्रिंटेड गद्दे आने लगे है । तो आपको ग्राहकों की मांग का पूरा ख्याल रखना होगा । अधिकतर लोग अब गद्दे के साथ कम्बल का भी पयोगकरने लगे हैं क्योकि यह देखने में सुन्दर होने के साथ गर्म भी होता है तो आप इससे जुड़े बिज़नेस भी कर सकते हैं ।

BUSINESS IDEA IN HINDI : Business कैसे शुरू करें ? What are business strategies ?

3 . शाल और चादर, बेडशीट का बिज़नेस :

सर्दी हो और महिलाऐं शाल न पहने बहुत अधूरा सा लगता है । आपको इस मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस में शाल और चादर का बिज़नेस है । आपको बस शाल फैक्ट्री में डायरेक्ट कांटेक्ट करके माल मंगवा लें ताकि आपको सस्ता पड़े । और आप अधिक से अधिक लोगों को सस्ता माल दे पाओ । अगर अच्छी क्वालिटी का शाल सस्ते दर में बेचेंगे तो आप बहुत ही अच्छा बिज़नेस कर सकतें हैं सर्दिओं में ।

Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye | बिना इन्वेस्टमेन्ट के पैसे कैसे कमाए ?

4 . अंडे का बिज़नेस : Winter Business Idea

वैसे तो अंडे सभी मौसमों में बिकता है । पर सर्दियों में लोग अपने सेहत का ख्याल रखने के लिए अंडे का इस्तेमाल बहुत अधिक मात्रा में करते हैं । अगर आप भी यह बिज़नेस करना चाहते हैं आपको डेली के अच्छे इनकम मिल सकता है । साथ इसको करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं है । आप कहीं भी इस बिज़नेस को कर सकते है । आप चाहे तो अंडे के साथ उसका कैरी करने वाला डब्बा भी साथ बेच सकते है ।

Small Scale Business: सुबह के 4 घंटे में 30000 रूपये महीने की कमाई इन्वस्टमेंट मात्र 15000 रूपये

5 . हॉट कॉफी और चाय का बिज़नेस :

सर्दियों में जो चाय या कॉफी पिने का मज़ा है शायद किसी और मौसम में नहीं है । बड़े से बड़े और छोटे तबके के लोग भी चाय पीना पसंद करते हैं । ऐसे में आप उन्हें चाय के साथ कॉफी का ऑप्शन देते है पिने के लिए तो वो भी बीने लगेगा । आप चाहे तो इसे छोटे से चलते फिरते स्टाल में भी बेच सकते है । इसके लिए आपको किसी बड़े दुकान की जरुरत नहीं है । आपको बस वैरायटी और क्वालिटी वाली चाय बेचनी हैं ।

दोस्तों ये थे Winter Business Idea के 5 ऐसे बिज़नेस जो चलेंगे ही चलेंगे । इसमें  आपको लोस्स कहीं भी नहीं होने वाला हैं । अभी तक हमने जो भी बिज़नेस बताए है इन सभी बिज़नेस को शुरू करने में आपको 10 से 50 हज़ार रुपयों तक की जरुरत होगी । आप चाहे तो इसे बड़े पैमाने में भी कर सकते है अगर आपके पास अच्छी खासी जगह और पूंजी हो । जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट उल्टा ज्यादा पैसा । आशा करता हूँ आप सभी को यह पोस्ट पसंद आया होगा ।

टिप्पणियाँ