- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Kapre ka business kaise kare ? || कपड़े का बिज़नेस कैसे करे ?
कपड़े का बिज़नेस कैसे करें ?
Kapde ka business kaise kare: हेलो ! दोस्तों अगर आप कपड़े बिज़नेस करना चाहते है। और आप जानना चाहते है कि कपड़े का बिज़नेस कैसे किया जाता है ? कपड़े के बिज़नेस में कितना प्रॉफिट है ? कपडे की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा ? या इसे कैसे बेचे तो आपको अपने इस लेख में हम सब कुछ बताने वाले है। इसलिए आप हमारे लेख पर बने रहे।
दोस्तों अगर आप चाहते है कोई ऐसा बिज़नेस करे की जिसमे बहुत सारा पैसा हो तो और जो हमेशा चले। इसकी मार्केट हमेशा बनी रहे। तो आपको कपड़े का बिज़नेस करना चाहिए। ये एक ऐसा व्यापार है जिसकी डिमांड हमेशा बानी रहती है।
कपड़े का बिज़नेस कैसे करें का यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है क्युकी हम इसमें हम आपको कपड़े के व्यापर सम्बंधित सभी जानकारी वाले हैं। ताकि आपको इस बिज़नेस को समझने में आसानी हो।
बिना देरी किए अपने लेख की शुरुआत करते है।
कपड़े का बिज़नेस कैसे करें || कपड़े का बिज़नेस करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें
आप बिज़नेस की शुरुआत तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा आपको कपड़ों की पहचान होनी चाहिए। आज कल लोग कैसे कपड़े पहनते है उनकी लाइफ स्टाइल का ध्यान रखना होगा रखना होगा। ताकि आप वर्तमान रहे ट्रेंड को समझ सकें। यह व्यापर की कुछ बुनियादी बातें है।
आपको वर्तमान में चल रहे किसी एक ट्रेंड को चुनना होगा।आप चाहें तो लेडिस गारमेंट को चुन सकते है या फिर जेंट्स गारमेंट्स को। कपड़े का बिज़नेस इतना बड़ा है की आप जेंट्स या लेडिस किसी को चुने आप अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।
कपड़े बिज़नेस में आप क्या क्या कर सकते हैं ?
- रेडीमेड कपड़े का बिज़नेस
- नॉन रेडीमेड का बिज़नेस
- लेडीज गारमेंट्स का बिज़नेस
- जेंटस गारमेंट्स का बिज़नेस
- किड्स गारमेंट्स का बिज़नेस
- ब्रांडेड कपड़ों का बिज़नेस
- धोती कुरता पजामा साया ब्लाउज चुनरी आदि का बिज़नेस
कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा ?
आप चाहें तो कपड़े बिज़नेस 40,000 से 1,00,000 उससे ज्यादा रूपये तक आसानी से खोल सकते है। साथ आप अगर धोती कुरता पजामा साया ब्लाउज गमछा का बिज़नेस है तो आपको बस 10,000 से 20,000 रुपयों तक ही जरुरत होगी।
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की आप कम पूंजी में भी कपड़े का बिज़नेस कैसे कर सकते है? कपड़े का बिज़नेस कैसे करें ? के इस लेख में कपड़े का बिज़नेस खोलने में कितना पैसा लगेगा ? ये हम सब जान चुके हैं अब आगे बढ़ते हैं।
कपड़े के बिज़नेस कितना प्रॉफिट है ?
कपड़े के बिज़नेस में बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। आपका बिज़नेस अगर बहुत अच्छी तरह से एक बार चलने लगे आप मार्केट से आसानी से 30 हज़ार से 50 हज़ार तक आसानी से कमा सकते है। जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ेगा आपका प्रॉफिट भी उसी हिसाब से आगे बढ़ता जाएगा।
कपड़े के बिज़नेस में प्रॉफिट का अंदाज़ा लगा बहुत मुश्किल है की आप कितना कमा सकते हो क्युकी कभी कभी यह मार्जिन से दुगुने दामों में भी बिकती है। जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता जाए आप अपना स्टाफ बढ़ाये ताकि आपकी स्टोर में काम समय में ज्यादा लोगों को माल दिए जा सके।
रेडीमेड कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
रेडीमेड कपड़े के लिए आपको दिल्ली, मुंबई या गुजरात जैसे शहरों से मंगवा सकते है , वह पर सबसे ज्यादा मात्रा में कपड़ो की कारखाने मौजूद है। कपडे मंगवाने के लिए आपको डायरेक्ट कांटेक्ट करना चाहिए ताकि माल सस्ता और साथ ही कपड़े की क्वालिटी भी चेक कर सकें।
आपको सबसे पहले इस बात का पता कर ले की कहाँ से कपड़े सस्ते मिल सकते है और किसी एक कारोबारी पर ठीके न रहें। इससे वो मनमाना दाम ले सकता है।
कपड़ा बेचा कैसे जाता है ?
कपड़े बेचने के लिए आपको सबसे पहले एक स्पेस की जरुरत होगी जहाँ आप अपना माल रख सके और लोगों को दिखा सके। और जो दिखेगा वही बिकेगा। अच्छी साज सजावट रखे दुकान में ताकि लोगों का मन आकर्षित हो आपके यहाँ।
दोस्तों आपके दुकान में बहुत तरह के लोग आएँगे तो आपको सबसे ज्यादा जरुरी है की आपको अपनी भाषा और व्यव्हार दोनों पर संयम रखे। हर आएं वाले वाले व्यक्ति को भैया और माताओ को बहन कह कह कर बुलाए।
इस तरह से आपने समझा की कपड़े का बिज़नेस कैसे करें ? और आपके में किसी भी तरज्ह का सवाल उठ रहा हो तोआप बेझिझक पूछ सकते है कमेंट बॉक्स में हम आपके सवालों का जवाब अपने लेख कपड़े का बिज़नेस कैसे करें ? के माध्यम से आपको देंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें