YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

What is Facebook Professional Mode ? || Facebook Professional  Mode को ऑन कैसे करे ?

 

What is Facebook Professional Mode ? || Facebook Professional  Mode को ऑन कैसे करे ?

What is Facebook Professional Mode ? || Facebook Professional  Mode को ऑन कैसे करे ?
Face Book Professional Mode


Facebook Professional Mode :

Meta Facebook ने फेसबुक यूजर के लिए अपने नए अपडेट में एक नया फीचर लाया है । पहले  यह सिर्फ अमेरिका में ही चलता था । पर यूट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता ने कहीं ना कहीं फेसबुक को खुलेआम टक्कर देने लगी थी । लॉक डाउन की वजह सी लोगों में यूट्यूब की तरफ लोगों का रुझान बढ़ने लगा ।

यूट्यूब यूजर अपने कंटेंट को मॉनिटाइज कर सकते थे साथ ही उनकी कुछ अर्निंग भी हो जाती थी ।अब फेसबुक प्रोफाइल वाले भी इसका लाभ उठा पाएंगे हालाँकि इस बात की  अभी तक पुस्टि नहीं हुई है । अगर ऐसा होता है तो यकींनन फेसबुक की तरफ लोगों का ध्यान पहले जैसा होने लगेगा ।

Youtube Handle क्या है ? Youtube Handle कैसे बनाते है ?

 अभी कर्रेंटली फेसबुक में 2.9 बिलियन एक्टिव यूजर है । फेसबुक का यह अपडेट अभी कुछ लोगों को आया है । साथ ही इंस्टाग्राम में भी कुछ नए अपडेट्स देखने को मिल रहे है । 

क्या है Facebook Professional Mode ? 

Facebook Professional Mode में कुछ नए फीचर्स अपडेट हुए है । इसमें आप को पब्लिकली कोई भी व्यक्ति आपको फॉलो कर सकता है । आपके न्यूज़ फीड और प्रोफाइल को देख सकता है । आपके कितने फोल्लोवेर्स है वो भी देख सकता है । इसके अलावे यूजर अपनी कैटोगरी के अनुसार आपके कंटेंट को देख कर सीख या अनुसरण कर सकता है ।

क्या प्रभाव पड़ेगा आपके प्रोफाइल पर :

आपको बता दें इससे आपके प्रोफाइल पर कोई भी असर नहीं दिखेगा बल्कि आपके फॉलो करने वाले लोग बढ़ेंगे जिससे आपकी लोक प्रियता बढ़ेगी । Facebook Professional Mode ऑन  रहने से आपके फोल्लोवेर आपके द्वारा दिए गए पब्लिक Updates को अपने प्रोफाइल पर देख सकेंगे ।

Youtube studio क्या है ? Youtube studio कैसे यूज़ करते है ?

Facebook Professional Mode में क्या क्या फीचर्स होंगे ?

Facebook Professional Mode में चार ऑप्शन अभी देखने को मिल रहे हैं जिससे आप अपने फोल्लोवेर, व्यूअर को समझ सकेंगे । इसमें आप अपने किसी वीडियो या पोस्ट को फुल्ली ट्रैक का सकेंगे । जैसे आपके व्यूअर कौन है ? उनकी संख्या क्या है ? क्या प्रोग्रेस है ? आपके अधिकतर व्यूअर किस उम्र और किस देश के है । आइए जानते है वो चार फीचर कौन कौन से है । 

  • Your profile preview :  यहाँ आप अपने प्रोफाइल को देख सकते है ।
  • Friends and follower :  यहाँ आप अपने फ्रेंड्स और फोल्लोवेर को एक जगह ही देख सकते हो ।  
  • Insights: इनसाइट में आप अपने फेसबुक कंटेंट के सभी ओवर व्यू देख सकते है । यहाँ आपको कुछ फीचर्स दिखाई देंगे ।
  1. Post Reach : पोस्ट रीच में आप अपने कंटेंट के रिच को देख सकते हैं । 
  2. Post Engagement : कितने लोगों तक आपके पोस्ट की पहुंच हुई है आप यहाँ ट्रैक कर सकते है ।
  3. New Page Like : कितने लोगों ने आपके पेज को लाइक किया है ।
  4. New Followers : आपके जितने भी नए फोल्लोवेर बनेंगे यहाँ पर रिकॉर्ड होता जाएगा ।
  • Turn off professional mode : यहाँ से आप अपने प्रोफाइल के Facebook Professional Mode को ऑफ कर सकते है ।

Facebook Professional  Mode को ऑन कैसे करे ?

Facebook Professional  Mode को ऑन करना बहुत ही आसान है  आपको बस अपने फेसबुक को पहले लॉगिन कर लेना है । इसके बाद आपको नोटिफिकेशन सेक्शन में जाना है । फिर आपको अपने उस नोटिफिकेशन को ढूढ़ना है जहाँ आपका यह अपडेट आया है । 

उसपर क्लिक करते ही पूछेगा क्या आप Facebook Professional  Mode को ऑन करना चाहते है तो आपको Yes  कर देना है । यह अपडेट अभी कुछ ही लोगों को आया है । सभी को आने में कुछ समय लग सकता है ।

2022 में ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए जानिए हिंदी में || Blogging se paise kaise kamae

टिप्पणियाँ