- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
AFFILIATE MARKETING KYA HAI || AFFILIATE MARKETING KAISE KARE
AFFILIATE MARKETING KYA HAI:
AFFILIATE MARKETING क्या है और कैसे काम करता है? आजकल ये टॉपिक बहुत ही पॉपुलर हो गया है हर कोई AFFILIATE MARKETING के विषय में जानना चाहता है। आज हम इसी टॉपिक पर अपने इस लेख में चर्चा करेंगे।
LOCKDOWN आने के बाद से ONLINE SHOPPING का ट्रेंड बहुत है। फ्लिपकार्ट, अमेज़न, नेटमेड, जैसे बड़ी बड़ी कम्पनिओं के साथ साथ आज कल हर छोटे से बड़े शॉप और कंपनियां चाहती है की हम ऑनलाइन ही अपना सामन बेचे। इससे उन्हें माल स्टॉक भी नहीं करना पड़ता है और उनकी माल की खपत भी दुगुनी होती है।
ऑनलाइन बिज़नेस की तरह एफ्लीएट मार्केटिंग भी पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। आपको कुछ विशेष मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है। अगर आप एक YOUTUBER, BLOGGER, INTAGRAM या FACEBOOK में अच्छे फोल्लोवर है तो आपको यह करना चाहिए।
आप एक अच्छा खासा कमिशन कमा सकते है इसके जरिए। तप दोस्तों बिना देरी किए अपने टॉपिक की ओर चलते है। AFFILIATE MARKETING क्या है ?
AFFILIATE MARKETING क्या है ?
AFFILIATE MARKETING एक तरह से ऑनलाइन बिज़नेस ही है जिसे लिंक के थ्रू करते है।
AFFILIATE MARKETING में कोई कंपनी अपने माल बेचने के बदले में कमिशन देता है। फैशन साइट जैसे MYNTRA, MEESHO, JACK & JONES लाइफस्टाइल साइट जैसे AMAZON, FLIPCART, ALIBABA
फैशन साइट से पर रेगुलर प्रोडक्ट से ज्यादा कमिशन मिलता है।
आपको यह पहले यह जान लेना होगा की आपके ब्लॉग या साइट पर 4 से 5 हज़ार की रेगुलर ट्रैफिक आती हो नहीं तो आपके लिंक से कोई सामान ही नहीं बिकेगा और नहीं बिकने के स्थिति में आपका सारा मेहनत बेकार जाएगा। और 3 महीने के भीतर माल बेच न पाने के स्थिति में वो साइट का लिंक AUTHORIZATION बंद कर देते है।
इसलिए सबसे अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाइए ,यूटूबर है तो सब्सक्राइबर बढ़ाए, और अगर फेसबुक या इंस्टाग्राम चलाते है तो आप अपना फोल्लोवेर बढ़ाए ताकि लोग आपके दिए हुए लिंक को देखे और खरीददारी करें।
AFFILIATE MARKETING काम कैसे करता है?
AFFILIATE MARKETING व्यापारी और उसे बेचने वाले के बीच का सबंध है।
मर्चेंट : व्यवसायी जो अपना माल ग्राहकों बेचता है और लोगों को ऑफर देता है अपना माल बेचने के लिए।
AFFILIATE MARKETER: एफिलिएट मार्केटर अपने दर्शको को आकर्षित के लिए लिंक प्रमोट करता है। और सफल बिक्री के बाद उसे बदले में कमिशन मिलता है या जनरेशन लीड करता है।
AFFILIATE MARKETING KAISE KARE || एफ्लीएट मार्केटिंग करने के तरीके
कुछ स्टेप है जिन्हे आपको एफ्लीएट मार्केटिंग करने के पहले फॉलो करना चाहिए।
- आपको अपना ब्लॉग CATAGORY चूज़ कर लेना जरुरी है।
- एफ्लीएट मार्केटिंग करने के भिन्न भिन्न तरीकों को जाने।
- सही एफ्लीएट प्रोडक्ट चूज़ करें।
- आपको एफ्लीएट मार्केटिंग करने पहले आपको अपना स्ट्रेटेजी चाहिए की आपको कैसे करना है।
BLOG CATAGORY: चूज़ करना बहुत जरुरी है क्युकी आप एफ्लीएट प्रोग्राम से जुरना चाहते है क्या वह आपके ब्लॉग केटगरी को सूट करता है। जैसे आपकी साइट हेल्थ से रिलेटेड है और आप वह कपडे बेचने का लिंक दे तो क्या वहां से आपको लीड मिलेगा उत्तर है नहीं। वहां पर आपको मेडिअकाल से जुड़े सामने को बेचना चाहिए।
एफ्लीएट मार्केटिंग करने के तरीकों को जानना बहुत जरुरी है क्युकी अलग नेटवर्क आपको भिन्न भिन्न तरीकों से आपको ऑफर करती है। इसलिए सही एफ्लीएट मार्केटिंग को चुने। एक बार आप उनके पार्टनरशिप प्रोग्राम में जुड़ जाते है तो आप उनके साथ ऑफर को प्रमोट कर सकते है और कमा सकते है।
कुछ फेमस एफ्लीएट नेटवर्क्स :
- AMAZON ASSOCIATES
- SHARESALE
- CLICKBANK
- CJ AFFLIATE
- EBAY PARTNER NETWORKS
- FLIPCART
- NETMEDS
आप इनके साथ काम करने के लिए कार्यबद्ध नहीं है। आप अपने मन के मुताबिक काम कर सकते है।
सही एफ्लीएट प्रोडक्ट चूज़ करें: आपको हमेशा सही एफ्लीएट प्रोडक्ट का चयन करना चाहिए। सबसे अपने ब्लॉग टाइप को जाने की आप किस तरह का ब्लॉग्गिंग करते है। आपका ब्लॉग हेल्थ, वेल्थ , बिज़नेस या ट्रेवल किसी भी टाइप का हो सकता है। आप अपने ब्लॉग की टाइप को देख कर ही अपने एफ्लीएट मार्केटिंग प्रोग्राम को चुने। इससे आपको सही लीड मिलेगा।
जैसे आपका साइट ट्रेवल से है तो आपको ट्रेवल से जुड़े सामान के ही लिंक देने है। आप एक बिज़नेस टाइप के है तो आप किसी सेल या बिज़नेस टाइप के एफ्लीएट मार्केटिंग मीडिया प्रोग्राम से जुड़े।
एफ्लीएट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी : एक बार आप तय कर लेते है आपको क्या प्रमोट करना है आप मर्चेंट को अपने ब्लॉग के माध्यम से ट्रैफिक पहुंचाना शुरू कर देते है।
एफ्लीएट मार्केटिंग आपको पेड कैसे करता है ?
PAY PER SALE {FIXED PRICE}:ऐसे साइट जो आपको फिक्स्ड कमिशन के आधार पर पेड करती है चाहे प्रोडक्ट का मूल्य कुछ भी रहा हो।
PAY PER SALE {PERCENTAGE}: ऐसे साइट जो आपको आर्डर वैल्यू के आधार पर परसेंटेज देती है।
PAY PER LEAD/INQUIRY: एक निश्चित राशि देती है आपके इन्क्वायरी पर या एक SUCCESSFUL लीड पर।
PAY PER CLICK: एक छोटी सी राशि जो आपको दी जाती है जब भी मर्चेंट के बैनर या ऐड पर क्लिक होते ही।
इसलिए आपको एक अच्छा पेड मेथड चुनने के लिए एक अच्छा निश चुनना चाहिए।
कुछ ऐसे साइट्स है जहा महीने में करोड़ो की ट्रैफिक आते है :
- RETAILMENOT
- NERDWALLET
- THE POINT GUY
और अधिक जानने के लिए हमें कम्मेंट बॉक्स में बताए की आप को समस्या कहाँ आ रही है। हम जरूर आपकी मदद करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें