YT20 Short & win a chance to be featured on YouTube

Central Govt Scheme : मोदी सरकार की 5 योजनाऐं आपको देती है सुरक्षा की गारंटी, कैसे आप इसका फायदा उठा सकते है...

Cental Govt Scheme

 

Central Govt Scheme : मोदी सरकार की 5 योजनाऐं आपको देती है सुरक्षा की गारंटी, कैसे आप इसका फायदा उठा सकते है...

Central Govt Scheme :  इस  स्कीम में आपके आस पास रह रहे गरीब लोग या आपके घर पर काम करने के लिए आने वाले धोबी, दूधवाला, कामवाली बाई, या अन्य सभी लोग इस स्कीम का लाभ उठा रहे है । जिसकी वजह से आज उनकी हालत पहले के मुकाबले काफी सुधर हुआ है । फिर भी बहुत से लोग अभी भी ऐसे है जिनको ये सुविधाएं अभी तक उनके पास नहीं पहुंच पाई है । हम आप सभी उनकी थोड़ी मदद कर सकते है आइए एक कदम आगे बढ़ाएं । 


आइए इन स्कीम पर एक नज़र डालते है वो कौन कौन सी 5 Central Govt scheme  है :

1) प्रधान मंत्री जनधन योजना :   Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna

अपने आस पास रह रहे गरीब लोग जो आज भी इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहें है हम उन्हें इन योजनाओ के लाभ के विषय में बताएं । और कैसे जनधन योजना के तहत उनका बैंक अकाउंट खोल सकते है उन्हें बताए । आपको बता दें प्रधानमंत्री जनधन योजना में कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना होता है । साथ ही आपको इस प्रधान मंत्री योजना के खाता धारक को Rupay Debit Card भी मिलता है । आपको एक लाख तक दुर्घटना बीमा मिलता है । प्रत्येक घर के किसी एक महिला को 5000 रूपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है ।

PM Kisan Scheme: बिना खर्च हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, पीएम किसान में हो अकाउंट तो जल्‍दी करें ये काम | Business Tips By Pramod

2) प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना :  pradhan Mantri Jan Arogya Yojna

गरीब तबके के लोग या असक्षम लोग आयुष्मान भारत योजना में एनरोल करा सकते है । प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 30 रूपये के सालाना प्रीमियम के भुगतान पर फॅमिली को 5 लाख तक का बीमा मिलता है । ये योजना गरीबी रेखा के निचे रह रहे लोगों के लिए है । बीमा कार्ड रहने पर आप बिना कॅश के इलाज करवा सकते है । इस योजना में आपके 75% तक बीमा का योजना गवर्नमेंट करती है ।

Post Office Scheme|| डाकघर दे रहा है करोड़पति बनने का मौका || आज ही इस स्कीम में जमा कराए 417 रूपये || डिटेल्स के आगे पढ़े... | Business Tips By Pramod

3) प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना :  Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojna

इस योजना  के तहत बीमा करवाने वाले को दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा । 18 से 70 साल के लोगों को 2 लाख  रूपये तक दुर्घटना बीमा मिलेगा । एक लाख रूपये आपको विकलांग होने पर दिया जाता है । इसमें आपको बस 20 रूपये तक प्रीमियम प्रति वर्ष देना पड़ता है । 

4) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा निगम :   Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojna

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना 18 से 50 वर्ष के आयु वाले लोग जुड़ सकते है । वही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा निगम तहत 2 लाख रूपये तक का जीबन बीमा कवर  मिलता है और सालाना 436 रूपये का भुगतान करना होता है ।

Google दे रहा मौका २५ लाख रूपये जितने का | Business Tips By Pramod

5) अटल पेंशन योजना :  Atal Pension Yojna

आपको बता दें घरेलु वर्कर के लिए मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना लागु की है । अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल के आयु के बाद पेंशन मिलता है।

18 से 40 साल के लोग इस योजना के साथ जुड़ सकते है ।

गूगल ने भारत में रिकॉर्ड 1.3 लाख खराब कंटेंट को हटाया | Business Tips By Pramod

60 वर्ष के आयु के बाद काम से काम लाभार्थी को 1 से 5000 रूपये तक का पेंशन मिलता है । अगर लाभार्थी की मृत्यु के बाद उसके पत्नी को यह पेंशन मिलेगा ।    

Central Govt Scheme: से जुड़ी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और हमारे पेज के साथ बने रहें ।

टिप्पणियाँ